जमशेदपुर सीट से लोक सभा चुनाव के जे वी एम प्रत्याशी अजय कुमार के चुनावी नामाकन के किये इचागढ़ के विधायक अरबिंद सिंह दवरा आदित्यपुर से एक विशाल मोटर साइकिल रैल्ली निकली गयी जिस में विधायक अरबिंद सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए यह सीधे आम बागान के किये निकली जहा पहले से ही जन सभा का आयोजन किया गया था वही पार्टी कार्यकर्ता में इस दौरान खासा उत्साह भी देखने को मिला

