बिहार- झारखंड के चीफ कमिश्नर शिव नारायण सिंह के किया उद्घाटन


जमशेदपुरः शुक्रवार को केन्द्रीय उत्पाद एवं सेवाकर आयुक्त कार्यालय के नए भवन का विधिवत् उद्घाटन बिहार झारखंच के चीफ कमिश्नर शिवनारायण सिंह ने विधिवत् उद्घाटन किया. इस दौरान विभाग के कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे. करीब 18 करोड़ की लागत से बने इस नवनिर्मित भवन में पूरे कोल्हान प्रमंडल के हिसाबों का लेखा- जेखा रखे जाने की व्यवस्था की गई है. इस दौरान श्री सिंह ने बताया कि वाभाग की ओर से 14 हजार करोड़ राजस्व वसूली का लक्ष्य निग्धारित किया गया था जिसके परिणामस्वरूप वित्तीय वर्ष के पूरे होने पहले ही करीब करीब तीन हजार करोड़ अर्थात् करीब 17 हजार करेड़ के राजस्व की वसूली विभाग द्वारा की गई है. इसके लिए उन्होंने विभाग के पदाधिकारियों की सराहना करते हुए विभाग के कार्यों को औऱ बेहतर करने की बातें कहीं गई.