जमशेदपुर।
फोग और कुहासा के कारणँ रद्द की गई ट्रेने भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस और उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन को रेलवे ने पुन बहाल कर दिया है। इस सदर्भ मे रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है।
रेलवे के द्वारा जारी अधिसुचना के मुताबिक कुहासा और धुध के कारण रेलवे ने जो– भुवनेश्वर- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (22823) जनवरी माह जनवरी माह मे तारीख 19 .26 और फरवरी माह मे तारीख 2 ,9.16 और 23 फऱवरी ,नई दिल्ली – भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस (22824) जनवरी तारिख 20.27 फऱवरी माह में तारिख 3,10.17 ,24 को रद्द कर दिया गय़ा था।
उसी प्रकार (18477) पुरी- हरिद्रार उत्कल एक्सप्रेस को जनवरी माह मे तारिख 19,22.26.29 फरवरी माह मे तारिख 2.5.9.12,16,19,23,26 को रद्द कर दिया गया था। जबकि हरिद्वारा पुरी (18478) उत्कल एक्सप्रेस को जनवरी माह में तारिख 15,18,22,25,29 फरवरी माह मे तारिख 1,5,8,12,15,19,22 26, 29 को रद्द कर दिया गया था।
उस निर्णस पर रेलवे ने मौसम की दशा की समीक्षा किये जाने के बाद रद्द किये गए ट्रेनो पुन यात्रा शुरु करने का निर्णय लिया है। इसको लेकर इन ट्रेनो को गुजरने वाले स्टेशनो मे अधिसुचना जारी कर दी गई है।
गौरतलब है कि टाटानगर से खुलने या गुजरने वाली कई महत्वपुर्ण ट्रेनो के रेलवे ने बढती ठंड मे कुहासा और फोग के मद्देनजर रद्द करने का निर्णय लिया था। इस सबंध मे दो माह पूर्व ही रेलवे के द्वारा अधिसुचना जारी कर दी गई थी।