रेल समाचार
रविवार की शाम को टाटा से आसनसोल ,जसीडीह किउल मोकामा बाढ़ और राजेंद्रनगर (पटना) जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्योकि आज दुर्ग से राजेंद्रनगर जाने वाली दक्षिण बिहार एक्सप्रेस रद्द कर दिया गया हैं इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दिया गया। हावड़ा से 09.01.2022 को छूटने वाली हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस का शॉर्ट टर्मिनेशन राउरकेला में शॉर्ट टर्मिनेशन होगा और राउरकेला से हावड़ा के रास्ते और 12872 के समय में पैसेंजर स्पेशल के रूप में चलेगा। 12872 टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस 09.01.2022 को टिटलागढ़ से छूटकर झारसुगुडा में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और झारसुगुड़ा से टिटलागढ़ के रास्ते और समय 12871 में पैसेंजर स्पेशल के रूप में चलेगी।
रेलवे के द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार चक्रधरपुर रेल डिवीजन के अन्तर्गत Tangarmunda aऔर Bamra के बीच तकनिकी कार्य किया जायेगा। इसको लेकर इस मार्ग पर Traffic-cum-Power Block किया जाएगा। इस कारण इस मार्ग में चलनेवाली 8 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
रद्द की गई ट्रेनों में
1 18105/18106 राउरकेला पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस 09.01.2022 से 12.01.2022 तक रद्द
2 08167/08168 राउरकेला-झारसुगुडा-राउरकेला मेमू पैसेंजर 09.01.2022 से 12.01.2022 तक रद्द रहेगी
3 18175/18176 हटिया- झारसुगुड़ा- हटिया-एक्सप्रेस 09.01.2022 से 12.01.2022 तक रद्द रहेगी.
4. 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस दिनांक 08.01.2022 को रद्द रहेगी
5. 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर दक्षिण बिहार एक्सप्रेस 09.01.2022 को रद्द रहेगी