धनबाद । जिले के बरोरा थाना में क्षेत्र में एक बीसीसीएल कर्मी ने अपनी, पत्नी व बच्चों के साथ साली को जहर देकर मारा डाला। और सोमवार की अहले सुबह गोमो स्टेशन के पास ट्रेन के आगे कूद कर उसने खुद जान दे दी। घटना की सूचना पा कर एसएसपी व ग्रमीण एसपी मौके पर पहुंचे। मृतकों में पत्नी सुमन देवी*32 )बड़ा पुत्र पीयूष ( 12) छोटा बेटा हर्षित (10 ) और साली नीतू कुमारी( 20)शामिल है। वैसे इस बात का खुलासा देर रात करीब 10:30 बजे हुआ हत्या क्यों की गई इसका अभी पता नहीं चला है। चर्चा है कि शाली से प्रेम प्रसंग में यह चारों हत्या की गई है । पुलिस मौके पर पहुंचकर चारों को स्थानीय बाघमारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया वही आज सुबह ओम प्रकाश चौहान का शव गोमो स्टेशन के पास रेल लाईन पर मिला।पुलिस ने उस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । चारो शवो को सबसे पहले उसके साले ने देखा।

