
जमशेदपुर.


सरायकेला – खरसावां जिला के आदित्यपुर के आर आई टी थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट काॅलोनी के नदी किनारे स्थित अर्थ एनक्लेव में शनिवार की सुबह एक साथ पांच घरों में चोरी की घटना सामने आई है. चोरों ने बंद पड़े पांच फ्लैटों को निशाना बनाते हुए लाखों रूपये के गहने, सामान और नगदी उड़ा ली और चलते बने. चोरों ने फ्लैट संख्या 304,104,406,404 और 403 को निशाना बनाया है. चोरों ने बड़े शातिर तरीके से ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि जिनके घरों मे चोरी हुई है सभी किसी न किसी काम से बाहर गए हुए थे. वहीं इस घटना के बाद भुक्तभोगियों के साथ साथ फ्लैट वासी बिल्डर अजय अग्रवाल से नाराज हैं. इन लोगों ने बिल्डर पर आरोप लगाया है कि बिल्डर अजय अग्रवाल के द्वारा फ्लैट के बाउंड्री वाल के अंदर अनाधिकृत रूप से वाहन और कई लोगों को रखा जाता है.इसी का परिणाम हुआ है कि आज इस प्रकार की घटना हो गई है. वहीं चोरी की घटना के बाद आरआईटी और आदित्यपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है.