एनएच के भटौनी पुल के समीप घटना को दिया था अंजाम
सिमरीबख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती ।


बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के एनएच 107 स्थित भटौनी पुल के समीप गत दिनों मोटरसाईकिल लूट कांड मामले का पुलिस ने उद्भेदन करने में सफलता प्राप्त कर ली है।
वही इस घटना को अंजाम देने वाला एक मास्टरमाईन्ड आरोपी संजीत कुमार शर्मा को सदर थाना क्षेत्र के कोरलाही गांव से गिरफ्तार कर ली वहीं लूटी गयी मोबाइल भी बरामद हुआ है।
इस लूट कांड का उद्भेदन के संबंध में पुलिस ने बताया कि दो मोटरसाईकिल पर सवार सशस्त्र अपराधियों ने भटौनी पुल के समीप सोनवर्षा राज निवासी पारस चौधरी को हथियार का भय दिखा कर मोटरसाईकिल व मोबाईल लूटी लिया था। पुलिस ने उक्त मोबाइल को सुत्र बना कर इस कांड का उद्भेदन करने में सफलता प्राप्त की है। लूटी गई मोबाईल में दूसरे व्यक्ति के नाम का सिम उपयोग किया जा रहा था। मोबाइल का लोकेशन व सीडीआर के आधार पर पुलिस ने बदमाशों तक पहुँचने में मदद ली ।
पुलिस ने सहरसा सदर थाना क्षेत्र के कोरलाही गाँव में गुरूवार की देर शाम छापेमारी कर संजीत कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्त में आये संजीत ने पुलिस के समक्ष कई राज उगले। उन्होंने लूट कांड में शामिल होने की बात बताते हुए अपने अन्य तीन साथियों के नाम उगले जिनमें कोरलाही गाँव निवासी प्रभाकर कुमार शर्मा, रविशंकर मेहता एवं धमसेनी गाँव निवासी चंदन मेहता का नाम बताया।
यहां बताते चले कि थाना में दर्ज कांड संख्या 114/17 में कहा गया है कि घटना के संबंध में पीड़ीत सोनवर्षा राज निवासी पारस चौधरी ने थाना में आवेदन देकर मामले की जानकारी दी है। दिये आवेदन में कहा कि पीड़ीत पारस चौधरी मंगलवार की शाम करीब सात बजे सिमरी बख्तियारपुर बाजार से अपने एक रिस्तेदार के यहां से मिलकर अपनी होण्डा साईन BR19G 4651 से सोनबर्षा राज अपने घर वापस लौट रहा था तभी भटौनी पुल के समीप दो बाईक पर सवाड़ पॉच अज्ञात बदमाशों ने रोककर हथियार का भय दिखाकर मेरी मोटरसाईकिल और मोबाईल लूट लिया।
इस बावत उक्त कांड के अनुसंधानकर्ता एसआई अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक संजीत कुमार शर्मा को शुक्रवार को न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं इसके पास से एक लूटी गयी मोबाइल भी बरामद किया गया है। इसके अलावे अन्य आरोपी युवकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।