तीन प्रमुख अनशनकारीयों ने जिलाधिकारी से लगाई जीवन रक्षा की गुहार
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती ।
अनुमंडल के सलखुआ प्रखंड स्थित कोसी की कछार पर विगत 14 दिनों से महासेतू निर्माण की मांग को लेकर चल रहें अनशन पर बैठे तीन प्रमुख अनशनकारीयों की हत्या की संभावना जताई जा रही है। अनशनकारी पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने एक पत्र जिलाधिकारी सहरसा को प्रेषित कर जानमाल की रक्षा की गुहार लगाई है। प्रेषित पत्र में रितेश रंजन ने कहा है कि पिछले 14 दिनों से कोशी दियारा के फरकिया स्थित डेंगराही घाट पर महासेतू निर्माण को लेकर चल रहें अनशन के ऐतिहासिक जनसमर्थन से बौखलाये कुछ नेताओं की आंख की किरकिरी बन गई है और लगातार कई जगहों से ये बात सामने आ रही है कि अनशन पर बैठे अनशनकारी बाबूलाल शौर्य,प्रवीण आनंद व मेरी हत्या कराई जा सकती है । इसलिये उचित रक्षा की व्यवस्था की जाय ताकि भयमुक्त होकर सामाजिक कार्य को आंजाम दे सकूं।

