सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती ।
गर्मी आ गई है अब लोग घर में खाना बनाने के लिये चुल्हा जलाने में समय का ख्याल रखें। थोरी सी सावधानी से अग्नीकांड जैसी आपदा से बचा जा सकता है।उक्त बातें सिमरी बख्तियारपुर अंचलाधिकारी धर्मेन्द्र पंडित ने सोमवार को अपने वेश्म में अग्नी पीड़ीत दो परिवार को सहायता राशि का चेक प्रदान करते हुये कहा। उन्होनें ने कहा अक्सर देखा जाता है कि चूल्हें के चिंगारी से आगलगी की घटना होती है ऐसा में दिन के समय खाना बनाने में थोरी सी सावधानी बरत जान माल के नुकसान से बचा जा सकता है।
मामलूम हो कि प्रखंड के कांठो पंचायत के अंधरी गांव में 29 जनवरी की रात हसमूल खातून एवं रूबीर खातून का घर आग की एक चिंगारी से जल गया था सरकारी प्रवधानों के अनुरूप इन दोनों पीड़ीत परिवार को सरकारी सहायता राशि प्रदान की गई।

