बीजेएनएन ब्यूरों जमशेदपुर
खङगपुर-टाटानगर रेलखंड के चाकुलिया स्टेशन के नजदीक कानीमुहाली स्टेशन के समीप रेल लाईन पर युवक और युवती का दो शवों को देखे जान से पुरे ईलाके सनसनी फैल गई । दोनो शव की पहचान नही हो पाई हैं ।जी आर पी ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया है।पुलिस फिलहाल प्रथम दृष्टि में आत्महत्या का मामला मान रही है।माना जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग का हो सकता है ।

