अपराधी की गोली से अपराधी घायल डीएमसीएच रेफर
मधुबनी :जिले के सकरी थाना क्षेत्र के सागर पुर  में आज बीते देर शाम  अपराधीयों द्वारा एक स्वर्ण व्यवसायी को लूटने का प्रयास किया गया। इस क्रम में अपरधियो के द्वारा गोली चलायी गई जो स्वर्ण व्यवसायी को नहीं लग कर लुट का प्रयास कर रहे एक अपराधी को ही  लगी।  जिसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया।  इस सम्बन्ध में सकरी थाना इंचार्ज संजय कुमार ने बतया की स्वर्ण व्यवसायी ४०-४५ बर्षीय अरुण कुमार ठाकुर अपनी दुकान बंद कर सकरी से पंडौल अपने घर आरहे थे वहीं रास्ते में सागर पुर के पास घात लगाए अपरधीयों ने उन्हें लूटने का प्रयास किया और असफल होने पर स्वर्ण व्यवसायी पर एक अन्य अपराधी ने गोली चला दी जो एक अपराधी चाँद अंसारी को लग गयी।  इस सम्बन्ध में पंडौल तहना इंचार्ज कुमार प्रवीण ने बतया कि घायल अपराधी जिले के जिले खजैली थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इस घटना की पुष्टि सादर डीएसपी कामोद प्रसाद ने भी की है।  पुलिस  ने थाना क्षेत्र  सील कर दिया है और सघन छापेमारी  जारी है