बोकारो ।


धनवाद रेल मंडल अंतर्गत डुमरी बिहार रेल्वे स्टेशन में मध्य रात्रि को नक्सलियों ने आग लगा दिये, जिससे पुरीतरह से स्टेशन जलकर राख हो गया,स्टेशन मे खड़ा मालगाड़ी के ईजंन में भी आग लगया गया पर ईंजन को आंशीक छति हुई,नकस्लियों ने चालक ,सह चालक व गार्ड का वाकी भी लुट लिए ,सरकार के विरोध मे नक्सलियों ने कई जगहों मे पोस्टर भी साटे ,घटना स्थल में स्थानीय पुलिस पहुंच गयी है,बरकाकाना व गोमो के बीच रेल परिचालन ठप हैं।