बीजेएनएऩ ,व्यूरो,जमशेदपुर
सोनारी थाना के पुलिस पब्लिक समन्वय समिति ने सोमवार को एसएसपी से मुलाकात की और सोनारी थाना प्रभारी दंयानंद प्रसाद के खिलाफ लिखित शिकायत की हैं।शिकायत पत्र में कहा गया हैं कि सोनारी थाना के परिसर में एक कमरे को 13 वर्षो से सोनारी पूर्व थाना प्रभारी दंयानंद प्रसाद अपने कब्जें में रखा हैं।पत्र में बताया गया हैं कि वर्ष 1999-2001 के दौरान सोनारा थाना में अपने लिए अवास बनवाया था । जिसमें वे रहते थे।कुछ दिनों के बाद सोनारी थाना प्रभारी दंयानंद प्रसाद का तबादला यहाँ से हो गया लेकिन अवास पर आज तक उनका कब्जा हैं।
शिकायत पत्र में सोमवार को सोनारी थाना की घटना का भी जिक्र किया गाया हैं।बताया गया की सोमवार सुबह सोनारी थाना परिसर मे उक्त अवास में कुछ मजदुर लोग सफाई करने की नियत से पहुँचे ।थाना मे मौजुद पुलिस कर्मियों ने जब आने का कारण पुछा तो उऩ लोगो ने कहा कि उनलोगो को दंयानंद प्रसाद ने भेजा हैं।साफ साफाई करने को कहा गया हैं ।इस दौरान दोनो पक्षो के बीच जमकर बहस बाजी भी हुई ,। हंगामा होता देख सारे मजदुर वहाँ से चले गए ।
पुलिस पब्लिक समन्वय समिति ने एसएसपी से मांग की है कि उक्त अवास को सोनारी पूर्व थाना प्रभारी दंयानंद प्रसाद से मुक्त कराया जाए ताकि थाना में रह रहे अन्य लोगो रहने मे हो रहे परेशानी से मुक्ति मिल सके ।

