राहूल राज


पटना।
छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए बिहार के पांच सपूतों का शव मंगलवार को विशेष विमान से पटना पहुंचा। शहीद सौरभ कुमार(दानापुर), अभय कुमार (वैशाली), रंजीत कुमार (शेखपुरा), नरेश यादव (दरभंगा) व अभय मिश्रा (भोजपुर) का पार्थिव शरीर करीब सवा सात बजे जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा।
बड़ी संख्या में आला अधिकारी शहीदों को श्रद्धांजलि देने एयरपोर्ट पहुंचे थे। शहीदों के परिजन भी थे। तिरंगे में लिपटे ताबूतों में शहीदों के पार्थिव शरीर रखे हुए थे। सभी ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दीं। सम्मान देने के बाद शहीद जवानों का शव उनके पैतृक निवास के लिए रवाना हुआ। वहीं रोहतास के शहीद जवान कृष्ण कुमार पांडेय का शव वाराणसी पहुंचा।
पटना एयरपोर्ट पर सीआरपीएफ आईजी एमएस गिल, एमएस भाटिया, सीआरपीएफ डीआईजी एचएस मल, एसएसबी डीआईजी सुधीर वर्मा, पटना सेन्ट्रल रेंज के डीआईजी शालिन, सीआईएसएफ कमांडेंट धर्मवीर यादव, सीआरपीएफ सीनियर कमांडेंट करुणा राय, एसएसबी कमांडेंट मनोज कुमार, एसएसपी मनु महाराज ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, पूर्व मंत्री श्याम रजक, एयरपोर्ट निदेशक राजेन्द्र सिंह लहौरिया, दीघा विधायक संजीव चौरसिया ने भी श्रद्धांजलि दी। इससे पहले रायपुर से विशेष विमान सी-103 पहले बागडोगरा पहुंचा। वहां से कोलकाता होते हुए पटना पहुंचा। पटना के बाद विशेष विमान वाराणसी के लिए रवाना हुआ।
विशेष विमान से बनारस पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीर
वाराणसी।
सुकमा में नक्सलियों के हमले में शहीद हुए कृष्णकुमार पाण्डेय का पार्थिव शरीर मंगलवार रात विशेष विमान से बनारस पहुंचा। यहां से सड़क मार्ग से शव रोहतास जिले में शहीद के पैतृक गांव भदंरुआं चिनारी के लिए रवाना हो गया। इससे पहले विमान रायपुर से दिल्ली, बागडोगरा और पटना होकर बनारस के बाबतपुर एयरपोर्ट आया। यहां जवानों ने शहीद को सशस्त्र सलामी और श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सीआरपीएफ 95 बटालियन के कमांडेट यूपी सिंह, सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट सुब्रत झा समेत अन्य सैनिक मौजूद रहे। शहीद के परिवार का भी एक सदस्य एयरपोर्ट पहुंचा था।