राहुल राज


जहानाबाद।
सीएम नीतीश कुमार ने जहानाबाद के मोदनगंज प्रखंड के बी बी एम कॉलेज ओकरी में राज्यसभा सांसद और एरिस्टो कंपनी के मालिक किंग महेंद्र की माता मुलुकरानी देवी की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में कहा कि मैं जो बोलता हूं उसे अमल में लाता हूँ। किसी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि कुछ लोग सिर्फ बोलते हैं।
सीएम नीतीश ने आम लीगो से सामाजिक सदभाव कायम रखने की अपील करते हुए कहा कि कोई भी पर्व प्रेम और भाईचारे की सीख देता है। उन्होंने कहा कि हर टोले तक सड़क का निर्माण कराया जायेगा। समाज के बंचित लोगों तक विकाश की रौशनी पहुंचेगी।
उन्होंने शराबबंदी को शत प्रतिशत सफलबनाने का संकल्प दिलाया और कहा कि इसे समाज की प्रगति हो रही है। इसके पहले शाम ढलते ही कोलाहल का माहौल हो जाता था। जबसे शराब बंद हुआ है मिठाई की बिक्री में 15 से 20 फीसदी की बढ़ोतरी हो गए है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के पहले ही साझा सात निश्चय तय हो चूका था।