संवाददाता,जमशेदपुर ,11 मार्च


जिला पुलिस ने हत्या की योजना बनाते चार अपऱाधियो को पकङने मे सफलता पाई है . पुलिस ने पकङाये अपराधियो के पास से अग्नेयास्त्र और कारतुस भी बरामद किया गया ।
इस संर्दभ मे जिला के एस एस, पी अमोल बी होमकर ने बताया कि कदमा पुलिस को सूचना मिली कि कदमा बाजार मे चार यूवक किसी अपराध की योजना बना रहे है। उसी आधार कदमा थाना प्रभारी जैसे ही वहां पहुँचे तो पुलिस के देखते ही चारो युवक भागने लगे।लेकिन पुलिस ने चारो युवक को धर दबोचा ,पुलिस ने पकङेया अपराधियो की जांच की तो उसके पास से एक पिस्तौल 5 जिंदा गोली ,देशी कट्टा .,और दो जिंदा कारतुस बरामद किया है ।उसके अलावे दो मोबाईल भी पुलिस ने बरामद किया है।
पकङे गए अपराधी का नाम
- राजेश महानन्द—रामनगर (कदमा थाना)
- दौलत घटक— रामजन्म भट्टा (कदमा थाना)
- मो सेराज—पुरानी बस्ती (जुगसलाई)
- मो अरमान—मिल्लतनगर (जुगसलाई)
बरामदगी
1.7.65 एम एम का पिस्तौल .01
2.7.65 का जिदा गोली -05 (जब्त पिस्तौल में लोडेड अवस्था में)
3.315 और देशी कट्टा-02
4.315 बोर को जिंदा गोली -02 (जप्त देशी कट्टा में लोडड अवस्था में
5.मोबाईल -2