जमशेदपुर।


बीते १९ नवम्बर २०१५ की रात मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत सुरदा पंचायत के उपरबांधा गाव के एक सबर बच्ची के बलात्कार और ह्त्या की घटना को लेकर झारखण्ड दिशोम पार्टी और आदिवासी सेंगेल अभियान की जाच रिपोर्ट पर त्वारित कारवाई की मांग को लेकर पूर्वी सिंहभुम जिला के उपायुक्त ड़ॉ अमिताभ कौशल को ज्ञापन सौपा । ज्ञापन के माघ्यम से मांग की गई है कि इस मामले जल्द से जल्द कारवाई करे ताकि आरोपी को कड़ी से कड़ी से सजा मिल सके।
ज्ञापन में कहा गया है कि झारखण्ड दिशोम पार्टी और आदिवासी सेंगेल अभियानकी ८ सदसीय जाच दल पुर सासंद सालखन मुर्मू के नेतृत्व में २१ नवम्वर २०१५ को घटना स्थल पर जाकर एक विस्तृत रिपोर्ट बनाया है। जो बिलकुल सही है इसलिए इस घटना को गंभीरता से लेकर जल्द से जल्द कारवाई की जाए !
वही इस मामले मे जिला प्रशासान संज्ञान नही लेता है तो २७ नवम्बर को उपायुक्त के कार्यालय के सामने धरना पर बैठेगे।
गौरतलब है कि बीते 10 नवबंर को मुसाबनी प्रखंड मे एक 10 साल की बच्ची के साथ बलात्कार कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले मे दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।