बुधवार से हड़ताल मे थे वाहन चालक
जमशेदपुर
जादुगोड़ा स्थित यूसिल के अंतर्गत चलने वाले किराये के सभी वाहन चालको ने बुधवार को सुबह से झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष बाघराई मार्डी के नेतृत्व मे विभिन्न मांगो को लेकर यूसिल अस्पताल चोक के समीप हड़ताल पर बैठ गए हड़ताल मे बैठे चालको का मांग था की वाहन मालिको द्वारा हमे यूसिल रिविज़न मिनिमम वेज एक्ट 1948 , 1-10-2014 के अनुसार स्किल्ड मजदूर के तहत प्रतिदिन वेतनमान 332 है जबकि गाड़ी मालिको द्वारा हमे मासिक वेतनमान 6000 रुपैया दिया जाता है और मास्टर रोल मे 8632 रुपैया मे हस्ताक्षर करवाकर बचे पैसो को गेट के बाहर मांग की जाती है हाज़िरी कार्ड रविवार के छुट्टी का भी पैसा नहीं दिया जाता है और 30 दिन काम करवाकर 26 दिनो का वेतन दिया जाता है एवं पूरा पैसा का मांग करने पर बैठा दिया जा रहा है इसी मुद्दे को लेकर चालको ने हड़ताल कर दिया , सुबह से हुए इस हड़ताल के बाद वाहन मालिक सकते मे आ गए और शाम पाँच बजे चालक प्रतिनिधि एवं वाहन मालिको के बीच बैठक हुई जिसमे वाहन मालिको ने लिखित आश्वाशन दिया की 9 मई को चालक प्रतिनिधि , वाहन मालिको एवं यूसिल प्रतिनिधियों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता होगी जिसमे चालको के मांग पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जाएगा एवं इस बीच किसी भी चालक को नहीं बैठाया जाएगा , इस लिखित आश्वाशन के बाद चालको ने अपना हड़ताल को स्थगित कर दिया है ।
वाहन मालिको की और से सत्या तिवारी , जनार्दन साव एवं सुरेन प्रसाद थे एवं चालको के साथ बाघराय मार्डी , हरिपोदो महतो , सुरजीत सोरेन एवं अशोक दास मौजूद थे ।
वाहन चालको की मुख्य मांगे …
बढ़ा हुआ पैसा का एरियस का भुगतान करना , 8 घंटे काम करने के बाद ओवर टाइम का पैसा देना होगा , 30 दिन काम करने पर ओवर टाइम का अपाइसा देना होगा , प्रतिदिन का हाज़िरी कार्ड बनना चाहिए , कर्मचारी भर्ती फार्म लागू होना चाहिए , चालको का मासिक वेतन की तिथि तय होना चाहिए , मासिक वेतन का मास्टर रोल मे यूसिल पदाधिकारी के सामने चालको का हस्ताक्षर किया जाए , किसी भी चालको को बैठाने से पहले चालको को 15 दिनो के अंदर लिखित सूचना देना होगा एवं मजदूर एक्ट का नियम दृढ़तापूर्वक पालन होना चाहिए ।
बाघराय मार्डी ने कहा की अगर 9 मई को उचित समझोता नहीं होता है तो चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे और इसकी ज़िम्मेदारी वाहन मालिको की होगी ।

