रावण रूपी भ्रष्टाचरी नेताओं को उखाड़ पफेंकने की आवश्यकताः काले विजय का प्रतीक है रावण दहनः अभय सिंह जमशेदपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शुक्रवार को बागुहातु स्थित पफुटबाल मैदान में रावण दहन के कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले एवं झाविमो के केन्द्रीय सचिव अभय सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोध्ति करते हुए नेताद्वय ने कहा कि हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी मां भवानी आपकी संतानों को आशीष देने आई। लोंगों ने ढोल, करतार, झांझर नगाड़े बजाकर माता रानी को दस दिनों तक पूजा अर्चना की। मंत्रो की स्वर लहरी पूरे पृथ्वी में बीखर गई। यह पूजनोत्सव आस्था व उल्लास के मेले में लोग खो गये। अमीरी गरीबी, शत्राुता-मित्राता सब कुछ भूल कर माता के चरणों में शीश उनके संतानों ने झुकायी। माता रानी ने प्यारा दुलार देकर सबको सम्पन्न रहने की आशीष दी। उन्होंने आगे कहा कि दशहरा के दिन पंरम्परा अनुसार पूरे भारत वर्ष में ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी रावण दहन का कार्यक्रम की जाती है क्योंकि यह त्योहार असत्य पर सत्य की जीत का संदेश देती है। अपने अन्दर रावण रूपी राक्षस गुण को त्याग कर मर्यादा पुर्षोतम राम के आदर्शो पर चलना चाहिए। नेताओं ने कहा कि कहा कि रावण रूपी भ्रष्टाचरी नेताओं को उखाड़ पफेंकने की आवश्यकता है। भ्रष्टाचारी नेताओं ने देश दीमक की तरह खा रहे है। भ्रष्टाचार से हम सभी लोग त्रास्त है। जनता जर्नादन को यह अध्किार है कि बोट के माध्यम से ऐसे भ्रष्ट नेताओं को जीता कर न भेजे। उन्होंने आगे कहा कि रावण की लंका सोने की थी। वह साथ ही प्रखर वि(ान पंडित थें परंतु वह अहंकारी भी था। वह प्रजा कल्याण से विमुख थे। इसी गुण ने उन्हें अपने साथ ही साथ सोने की लंका नगरी को भी डुबो दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सिटी एसपी कार्तिक एस व इंटक नेता विजय खां उपस्थित थे। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष शशीवीर राणा स्वागत भाषण सुरेन्द्र मास्टरजी, संक्षिप्त रिपोर्ट अशोक दत्ता सभा का संचालन दिलीप प्रेम, ध्न्यवाद ज्ञापन रवीन्द्र मास्टर, ने किया। कार्यक्रम को सपफल बनाने में ताराचन्द्र कामत, दीपक कर्मकार, लालटू डे, संजय राणा, अगस्ती कान्दिी, सुनील कालिन्दी, शुरू भागवत, तापस डे, रतनडे, वाप्पी दत्ता, समन चक्रवर्ती, बुढ़ों घोषाल आदि उपस्थित थे।

