जमशेदपुर।


पुर्वी सिहभूम जिले मे दो पंचायत को आर्दश गांव बनाने के लिए चयनित किया गया है ।जमशेदपुर के सांसद विधुत वरण महतो ने बांगुरदा और राज्यसभा के सांसद प्रदीप बालमुचू ने भालकी पंचायत का चयन किया है । जिला प्रशासन ने जहां बांगुरदा पंचायत का सर्वे का काम पुरा कर दिया है ।वही भालकी पंचायत का सर्वे का काम अंतिम चरण में हैं।
जमशेदपुर के डीडी सी लाल मोहन महतो ने इस सर्दभ मे बतायाकि बागुरदा पंचायत मे 4 गांव आते है ।और इसमे लगभग 1722 घर है ।इस गांव के सर्वे का काम पुरा हो चुका है ।और डाटा अपलोडिंग किया जा रहा है। चुकि उस गांव की विकास कैसे किया जाए इसका निर्णय वहां के ग्राम सभा को करना है ।इसलिए उन्हे अप्रैल के अंत तक ग्राम विकास योजना जानकारी दे देना है ताकि 15 मई तक सरकार सारी वस्तुस्थिती की रिर्पोट कर सके।उन्होने कहा कि इस गांव को भाजपा के सांसद विधुत वरण महतो ने गोद लिया है।
उन्होने कहा कि वही दुसरा पंचायत भालकी को चयन किया गया है जिसे राज्यसभा के सांसद प्रदीप बालमुचू ने गोद मे लिया हैं।जिसमे 1051घर है और पांच गांव आते है इस गांव का सर्वे का काम अंतिम चरण पर है जल्द ही उस पंचायत का सर्वे कर लिया जाएगा।