जमशेदपुर।


पूर्वी सिंहभूम जिला के कई इलाको में नए बने राशन कार्ड और कार्ड के लिए बनी सूचि में त्रुटियों की शिकायत लेकर झामुमो का एक प्रतिनिधिमंडल झामुमो विधायक कुणाल षडंगी के नेतृत्व में मंत्री सरयू राय के जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में मिला। विधायक ने अपनी मांगो से सम्बंधित पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा।
इस सदर्भ मे विधायक कुणाल षाडंगी ने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जो सूची जारी की गई है उसमें कई लोगों का नाम छूटा हुआ है । इस कारण जिसे राशन मिलना चाहिए वह भी नही मिल पा रहा है । उन्होने कहा कि हमने खाध आर्पुति मंत्री सरयु राय से मिलकर मांग की है कि जो छुटे हुए लोगो का नाम जोड़ा जाए,। ताकि उनको पुर्व की तरह राशन मिलते रहे। इस मामले मे जो भी गैरजिम्मेदाराना रवैया अपनाने वाले अधिकारीयों पर कार्यवाही की जाए। उन्होने कहा कि इसके अलावे नए पीडीएस दुकानो के स्थानो में सुधार किया जाए,।
वही खाध आपुर्ती मंत्री सरयू राय ने कहा कि उन्हे कई जगहो इस मामले की शिकायत मिली उन्होने कहा कि विभाग के अधिकारीयो के आदेश दे दिया है कि राशन कार्ड मे नये लोगो का नाम जल्द से जल्द जोड़े।http