जमशेदपुर।


सामाजसेवी संस्था भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद के अध्यक्ष दर्श चौधरी ने MGM अस्पताल की डॉ. रीना सिंह एवं उनके पति डॉ. मृत्युंजय सिंह के खिलाफ उचित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्यवाई कराने हेतु प्रधानमंत्री कार्यालय को 10 नवंबर को पत्राचार किया गया था जिसपर तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्मिक विभाग के उपसचिव को उचित कार्यवाई करने का निर्देश दिया गया था।
कार्मिक विभाग के उपसचिव चंद्र भूषण प्रसाद द्वारा 13 नवंबर को कार्यवाई करते हुए पुलिस मुख्यालय के महानिरीक्षक को अग्रतर उचित कार्यवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।
दर्श चौधरी ने डॉ. रीना सिंह एवं उसके पति डॉ. मृत्युंजय सिंह के खिलाफ झूठा प्राथमिकी दर्ज कराने, उनका भयादोहन करने, अवैद्य तरीके से धनराशि वसूलने एवं जान से मरवाने की धमकी देने हेतु उचित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अविलंभ कानूनी कार्यवाई करने का आग्रह 6 नवंबर को उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के पास लिखित अनुरोध किया गया था मगर अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नही किया गया है।
जिला के वरीय अधिकारियों द्वारा मदद नही मिलने पर मजबूरन बाध्य होकर दर्श चौधरी ने माननीय प्रधानमंत्री महोदय के पास फरियाद किया था जिसपर तत्काल कार्यवाई किया गया है एवं अब उम्मीद है कि प्रधानमंत्री की मदद से दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो जायेगा।