जिंदगी का सबसे बेहतरीन पल – एके शारंगी


राष्ट्रपति के हाथो सम्मानित होकर भाव विभोर हुए
जमशेदपुर।
जादूगोड़ा यूसिल के महाप्रबंधक ( कारपोरेट प्लानिंग ) अक्षय कुमार शारंगी को 6 दिसंबर को राष्ट्रपति भवन मे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा जियो साइंस अवार्ड से सम्मानित किया गया उनको यह सम्मान यूरेनियम के क्षेत्र मे बेहतर उत्पादन एवं सतत खनिज विकास ( इसमे खान का समापन , परियोजना विकाश तथा सांस्थानिक विकाश एवं क्षमता निर्माण मे उत्कृष्ठ योगदान भी शामिल ) के लिए राष्ट्रपति के हाथो पुरुषकार पाकर लौटे श्री शारंगी ने बताया की वे पिछले 32 सालो से यूसिल से जुड़े है और राष्ट्रपति से पुरुषकार पाना उनकी जिंदगी का सबसे बेहतरीन पल था आगे उन्होने बताया की वे विगत 7-8 साल से यूरेनियम का उत्पादन बढ़ाने के लिए परिश्रम किया जिसमे विशेष कर तुरामडीह माइंस , तुमला पल्ली माइंस , बानदुहुदांग माइंस के उत्पादन को बढ़ाने मे मैंने काफी अध्यन कर उत्पादन बढ़ाने मे मेरा योगदान रहा जिसमे हमको पूर्व सीएमडी रामेंद्र गुप्ता वर्तमान सीएमडी दिवाकर आचार्या हमारे सहयोगी अधिकारी एवं परिवार का काफी सहयोग रहा एवं मे हमेशा प्रयासरत रहूँगा की ऊर्जा के क्षेत्र मे यूरेनियम की महत्वपूर्ण आवश्यकता को देखते हुए उत्पादन किस प्रकार अधिक से अधिक हो उन्होने बताया की सम्मान पाते वक्त मेरे परिवार के सदस्य मेरी धर्मपत्नी नीलिमा शारंगी बेटी एवं दामाद शामिल थे , जादूगोड़ा पहुँचने पर उनको यूसिल के वरीय अधिकारियों ने शुभकामना दी , एवं यहाँ यह भी बता दे की उनकी धर्मपत्नी नीलिमा शारंगी को भी उड़िया कविता के लिए भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा जमशेदपुर के एक्सएलआरआई मे सम्मानित किया गया था ।