लगाया घाटियां निर्माण एवं अवैध धंधा कराने का आरोप


जमशेदपुर।
पोटका प्रखण्ड के आसनबनी गाँव 1 करोड़ 74 लाख 47 हज़ार के लागत से बन रहे प्राथमिक स्वास्थ केंद्र का निर्माण कार्य सोमवार सुबह लगभग 10 बजे ग्रामीणो ने बंद करा दिया , ग्रामीणो का आरोप था की यहाँ घटियां निर्माण हो रहा है सीमेंट , गिट्टी , बालू का सही मिश्रण नहीं किया जा रहा है एवं रड़ भी लोकल कंपनी का लगाया गया है इसके अलावे ग्रामीणो ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया की इस जगह पर लड़कियो को लाकर ठेकेदार के लोगो द्वारा अनैतिक धंधा भी किया जाता है जो की ग्रामीणो को क्तई बरदास्त नहीं है , वहीं भारतीय अन्याय प्रतिवादी संघ के महिला मोर्चा एवं संघ के सदस्यो ने भी बवाल किया था और घटिया निरमाना को लेकर उपायुक्त एवं स्वास्थ विभाग के वरीय अधिकारी को आवेदन देकर जांच की मांग की थी संघ के सदस्यो का आरोप है की घटिया निर्माण हो रहा है एवं छत के ढलाई मे 8 एमएम का रड़ एवं कलम मे 12 एमएम का रड़ लगाया गया है , सभी बातों को लेकर ग्रामीणो ने सोमवार को निर्माण कार्य बंद करा दिया है , वहीं वहाँ कार्यरत मजदूरो ने निर्माण कार्य करा रही कंपनी पर कम मजदूरी देने का आरोप लगाया एवं कहा की कम मजदूरी को लेकर पिछले सप्ताह सोमवार को मजदूरो ने हड़ताल किया था , वहीं वहाँ कार्यरत ठेकेदार के मुंशी ने बताया ग्रामीणो ने चन्दा मांगा था नहीं देने पर विरोध कर रहे है एवं मजदूर द्वारा अपनी पत्नी को लाया गया था जिसको हमलोगो ने काम पर नहीं रखा और हमलोगो ने भागा दिया था जिसके कारण आरोप लगाया जा रहा है ।