जो ठेकेदार समय पर कार्य न करे उन पर एफ आई दर्ज करवाए—उपायुक्त


जमशेदपुर।
मंगलवार को उपायुक्त अमित कुमार ने जिले के सभी तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियन्ताओं के साथ जिला समाहरणालय सभा कक्ष में समीक्षा बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने लघु सिंचाई, ग्रामीण विकास विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता, भवन प्रमण्डल, पथ प्रमण्डल आदि विभागों के द्वारा जिले में चल रही योजनाओं के बारे में विभागों से प्राप्त विस्तृत प्रतिवेदनों पर समीक्षा करते हुए लम्बित योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। वहीं निर्देशित किया कि जिन योजनाओं की निविदा सम्बंधी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हों उन्हें तुरन्त आरम्भ किया जाए। जो ठेकेदार कार्य आरम्भ करने या कार्य पूर्ण करने में जानबूझ कर देरी कर रहे हों उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराएं। ग्रामीण विकास प्रमण्डल के प्रतिवेदन से आरम्भ करते हुए उपायुक्त ने सभी सम्बंधित विभागों के निष्पादन को परखा। इस बीच कुछ पदाधिकारियों को कड़े शब्दों में आगाह किया गया कि वे ढुलमुल रवैया छोड़ पूरे मनोयोग से काम करने की आदत डाल लें।
ग्रामीण विकास प्रमण्डल के सहायक अभियन्ता से स्टेडियम निर्माण, ग्राम संसद निर्माण, शिक्षक आवास निर्माण, छभ् 33 पर मार्गीय सुविधा केन्द्र निर्माण, 95 आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण, स्वर्णरेखा व अन्य स्थानीय नदियों पर निर्माणाधीन पुल आदि की मौजूदा वस्तुस्थिति सम्बंधी प्रतिवेदन पर समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी लम्बित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। गुड़ाबांधा, बोड़ाम व पटमदा में प्रखण्ड कार्यालय परिसर में आवासीय भवनों के निर्माण की समीक्षा करते हुए ग्रामीण विकास प्रमण्डल को निर्देश दिया गया कि आगामी 31 अक्टूबर तक द्वितीय और चतुर्थवर्गीय कर्मियों के आवास निर्माण का कार्य अनिवार्यतः पूर्ण करें। पोटका, डुमरिया तथा घाटशिला में प्रखण्ड कार्यालयों के नव निर्माण कार्य में कोई बाधा न आए इसके लिए उन्होंने उप विकास आयुक्त को ग्रामीण विकास प्रमण्डल के तकनीकी पदाधिकारियों का समन्वयात्मक मार्गदर्शन करने को कहा। इसी तरह पथ प्रमण्डल के कार्यपालक अभियन्ता से राजनगर-जुगसलाई पथ निर्माण, मुसाबनी-डुमरिया पथ चैड़ीकरण, घाटशिला-काशिदा मार्ग, पटमदा लिंक रोड, आसनबनी-पटमदा सम्पर्क पथ, जादुगोड़ा-सुन्दरनगर आदि पथ निर्माण योजनाओं के बारे में विस्तार से जान कर आवश्यक निर्देश दिए। उपायुक्त ने सभी विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जहां कहीं भी भूमि विवाद हों वहां अंचल अधिकारी, अनुमण्डल पदाधिकारी या जिला भू-अर्जन पदाधिकारी की सहायता लें, परन्तु भूमि विवाद को आधार बनाकर विलम्ब का बहाना स्वीकार्य नहीं होगा।
बैठक में उपायुक्त अमित कुमार, उप विकास आयुक्त एवं जिले के सभी तकनीकी विभागों के अभियन्तागण मौजूद थे।