जमशेदपुर।
रेलवे में अचानक ब्लॉक लेने के कारण मंगलवार को अप-डाउन लाइन में यात्री ट्रेनें जहां के तहां रुक गई। इनमें टाटानगर आ रही अप लाइन में भुवनेश्वर दिल्ली राजधानी व खड़गपुर लोकल समेत डाउन की यशवंतपुर टाटा साप्ताहिक एक्सप्रेस, पुरुलिया झारग्राम पैसेंजर व चक्रधरपुर टाटानगर लोकल ट्रेनें शामिल हैं। इससे दो हजार से ज्यादा यात्री परेशान हुए। स्टेशन पर हंगामे का माहौल कायम था। दोपहर में करीब डेढ़ बजे आदित्यपुर के पास लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर से जम्मूतवी एक्सप्रेस भी करीब आधे घंटे देर से रवाना हुई है। वहीं, शाम में आसनबनी स्टेशन के पास लाइन ब्लॉक से ओड़िशा की राजधानी एक्सप्रेस करीब 20 मिनट से देर से टाटानगर में आई है।