सहरसा- मानसी रेलखंड पर भीषण कटाव बंद हो सकती है इस रेलखंड पर आवागमन

 

12932840_852173598242116_3386537699142003648_n

महेंद्र प्रसाद,

सहरसा

रेल अधिकारियो ने फेनगो स्थित कटाव स्थल का जायज
सहरसा-मानसी रेलखंड के फनगो हॉल्ट के समीप कटाव स्थल पर कटाव की रफ्तार दिन प्रतिदिन तेज होते जा रही है, किन्तु अब तक रेलवे द्वारा कटाव स्थल पर कटाव निरोधी कार्य शुरू नहीं किया गया है। जिससे ¨चताजनक स्थिति बनती जा रही है। पूर्व मध्य रेलवे के सहरसा-मानसी रेलखंड के फनगो हॉल्ट के समीप अधिकारी ने कटाव स्थल सहित पुल नम्बर 47 का भी जायजा लिया। साथ ही कटाव स्थल पर तैनात प्रहरी को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। वहीं लागातार हो रही बारिश व कोसी नदी के बढ़ते जलस्तर से 14/3 से 14/7 के बीच रेलवे ट्रैक की तरफ कोसी नदी का कटाव तेज हो गया है। साथ ही स्पर संख्या 7 पर कटाव तेजी से हो रहा है। वहीं बढ़ते जलस्तर के कारण संख्या 47 के आसपास के जलस्तर बढ़ गया है।

73ae5061-ed98-4ed7-be22-89236864cbd4

कटाव स्थल पर तैनात प्रहरी ने बताया कि मंगलवार की सुबह पुल संख्या 47 के पास का जलस्तर 36/40 था। निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने मोटर ट्रौली से धमारा घाट व कोपरिया के बीच विभिन्न किलोमीटर बिन्दु का जाजया लिये। कटाव का जायजा लेने के मौके पर सिनीयर सेक्शन इंजीनियर मो. इलियास अंसारी, रेल पथ निरिक्षक कुमार गौरव समेत अन्य मौजूद थे।