गम्हरिया


—–
बीते 24 मार्च की रात में सड़क दूर्घटना में छात्र नेता अमित महतो तथा ठेकाकर्मी कृष्णा सिंह सरदार की हुई मौत के बाद उनके परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंहदेव के नेतृत्व में कोलाबीरा स्थित रामकृष्णा फोर्जिंग्स लिमिटेड कंपनी गेट के समक्ष प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रबंधन से मृक के आश्रित को पाँच-पाँच लाख रुपये मुआजा देने समेत उक्त स्थल पर स्पीड ब्रेकर लगाने, दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गेट के सामने सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने, गेट के बाहर मुख्य मार्ग पर वाहनों का पार्किंग नहीं करने, रोशनी की व्यवस्था करने आदि की मांग की गई। बताया गया कि आगामी दो अप्रैल तक मांगें पूरी नहीं होने पर कंपनी गेट जाम किया जाएगा। इस मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष मनोरंजन सिंह, चंदन महतो, जय प्रकाश महतो, प्रभाकर महतो, महावीर नायक, विजय महतो, रोहित महतो, अमित कुमार, प्रकाश महतो, रोशन ठाकुर, दीपिका गोराई, नव किशोर महतो समेत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कई सदस्य उपस्थित थे।