आइएएस परिवीक्षाधीन अधिकारियों के लिए प्रधानमंत्री का संबोधन

प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने आज नई दिल्ली में आइएएस परिवीक्षाधीन अधिकारियों को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के भाषण का कहा कि
” बहुत समय पहले जवाहरलाल नेहरू ने कहा था कि भारत की जनता की सेवा करना एक विशेषाधिकार है। और भारत की उस सेवा का मतलब अनिवार्य रूप से, अज्ञानता, गरीबी, बीमारी से पीड़ित लोगों की सेवा करना है। आपको व्यापक गरीबी, अज्ञानता और बीमारी की जीर्ण समस्या से निपटने में योगदान का अनोखा अवसर मिला है जिससे सदियों से भारत की जनता पीड़ित हैं। स्वतंत्रता के बाद से, इन व्याधियों से निपटने में काफी प्रगति हुई है। लेकिन यह स्वीकार करने वाला मैं पहला व्यक्ति हूंगा कि अभी बहुत कुछ करना बाकी है। अब भी ऐसे बहुत लोग हैं जिनकी आंखों में आंसू हैं। और हमारा काम तब तक पूरा नहीं होगा जब तक हम अपने देश के प्रत्येक पीड़ित नागरिक की आंख से आंसू नहीं पोंछ देते। आपको सामाजिक और आर्थिक बदलाव की प्रक्रिया – सामाजिक एवं आर्थिक विकास में योगदान का अनोखा अवसर मिला है।

उन्होने कहा कि भारत जैसे गरीब देश की मुख्य आवश्यकता है। और आप जब प्रशिक्षण के लिए जिलों में जाएंगे तो वहां व्यापक गरीबी के मुद्दों से निपटने के जरिए अपना प्रशिक्षण पूरा करने का महत्वपूर्ण अवसर मिलेगा। यकीनन यह बहुत रूढ़ोक्ति है कि विकास के लिए भारी निवेश की जरूरत होती है। हम आज विकास की प्रक्रियाओं में बहुत भारी मात्रा में निवेश करने में समर्थ हैं। हमारे पास अपने सकल घरेलू उत्पाद के करीब 35 प्रतिशत की निवेश दर है, हमारे यहां सकल घरेलू उत्पाद की करीब 30-32 प्रतिशत बचत दर है। और वह सब हमें सामाजिक और आर्थिक दोनों तरह के विकास की समस्याओं से जल्दी निपटने की क्षमता देते हैं।

लेकिन विकास निर्वात में ही नहीं होता। आज, ऐसी बहुत सी चुनौतियां हैं जो विकास की गति को प्रभावित कर सकती हैं। कानून और व्यवस्था की स्थिति राज्य की मुख्य चिंता है। इसलिए जो कुछ भी कानून और व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ता है वह आपका ध्यान भी आकर्षित करता है। कानून और व्यवस्था के क्षेत्र में कौन सी चुनौतियां हैं ? जैसा कि आप सब जानते हैं, हमारे देश के कुछ भागों में, विद्रोह को बंद करना होगा। हमें इसे जड़ से उखाड़ने कड़ी मेहनत करनी होगी। हमारे देश के कुछ भागों में, आतंकवाद साधारण लोगों के जीवन को प्रभावित कर रहा है। हमें आतंकवाद की समस्या से निपटना होगा और आतंकवाद से छुटकारा पाना होगा। हमें साम्प्रदायिक हिंसा के बारे में भी चिंतित होना है जो समय समय पर अपना सर उठाती है। इसलिए, आतंकवाद हो या नक्सलवाद, या फिर साम्प्रदायिकता, हमें ऐसी ताकतों को समझना होगा जो हमारे देश में इन असामान्य प्रवृत्तियों को सर उठाने देती हैं और प्रशासकों के रूप में हम यह सुनिश्चित करने का काम कर सकते हैं कि आतंकवाद, साम्प्रदायिक हिंसा, विद्रोह और वामपंथी उग्रवाद हमारे देश के सामाजिक और आर्थिक विकास की प्रक्रिया को पटरी से न उतार दे।

कानून और व्यवस्था से भिन्न मुद्दों के संबंध में, हमारा कार्य यह सुनिश्चित करना है कि विकास के फायदे समान रूप से उपलब्ध हों। हमारा देश महान विविधता का देश है, महान जटिलता का देश है और इसलिए विकास की प्रक्रियाओं को विविधता की इन प्रक्रियाओं से भी निपटना होगा। इस संदर्भ में हमें वंचित वर्गों, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जन जातियों, अल्पसंख्यकों की समस्याओं पर विशेष ध्यान देना होगा।

कुछ ऐसे मुद्दे भी हैं जो हमें स्वतंत्रता के समय से ही जकड़े हुए हैं। हमने महत्वपूर्ण प्रगति की है। लेकिन यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत कुछ करना होगा कि विकास के फायदे बराबर उपलब्ध कराए जाएं, यह सुनिश्चित करना कि विकास सतत हो, इस तरह कि पर्यावरणीय समस्याएं भी सतत विकास जितने महत्व के समान ही दूर की जाएं।

इसलिए, आपको हमारे दौर के कुछ प्रमुख मुद्दों से निपटने का अनोखा अवसर मिला है। भारत में रहने के लिए यह रोमांचक दौर है, खासतौर से विकास के मामले में जो जटिल प्रक्रिया है और तेजी पकड़ रहा है। और विकास की प्रक्रिया को समझना अपने आप में चुनौतीपूर्ण काम है। लेकिन व्यावहारिक धरातल पर इस प्रक्रिया से जुड़े लोगों को बेशक बहुत विशेषाधिकार मिले हैं। और आप सचमुच वही विशेषाधिकार संपन्न लोग हैं जिन्हें विकास की प्रक्रिया में योगदान करने की जिम्मेदारी मिली है, विकास ऐसी प्रक्रिया है जो बराबरीपूर्ण होनी चाहिए, ऐसी प्रक्रिया है जो सतत होनी चाहिए, ऐसी प्रक्रिया जो हमारे समाज के विविध वर्गों के बीच क्षेत्रीय विषमताओं को कम करती है। इसलिए मैं कामना करता हूं कि आप इन चुनौतियों से बहुत बेहतर ढंग से निपटें।

मुझे बहुत खुशी है कि परिवीक्षाधीन अधिकारियों में से बड़ा हिस्सा अब महिलाएं होती हैं। महिलाएं हमारी आबादी का आधा हिस्सा हैं। और ऐसा कोई विकास नहीं हो सकता जो हमारी महिलाओं की बेहतरी पर विशेष ध्यान नहीं देता हो। इसलिए यह बहुत अच्छा विकास है, कि हाल के वर्षों में ज्यादा से ज्यादा महिलाएं केंद्रीय सेवाओं में आ रही हैं तथा इन विशेषाधिकार वाले आइएएस में भी शामिल हैं।
प्रघानमंत्री ने शुभकामना देते हुए कहा कि आप विकास की इन चुनौतियों से निपटें, उन चुनौतियों से जो समय समय पर हम सबके सामने आएंगी। विकास की प्रक्रिया बेशक देश के सामने रोमांचक आर्थिक और सामाजिक चुनौती है। इसलिए मैं आप सबके लिए बेहतरी की कामना करता हूं कि आप अपने जीवन के नए दौर में प्रवेश करें तो व्यावहारिक धरातल सामाजिक और आर्थिक बदलाव की प्रक्रियाओं में भागीदारी के जरिए भारत के लोगों की सेवा करें और हमारे देश भारत की जटिलता और विविधता के बारे में ज्यादा से ज्यादा सीखें।

  • Related Posts

    Adityapur News : अखिल भारतीय धोबी महासंघ ने की नदी पूजा और पौधारोपण, बलि प्रथा का विरोध

    आदित्यपुर: अखिल भारतीय धोबी महासंघ, जिला सरायकेला-खरसावां अंतर्गत आदित्यपुर इकाई द्वारा हरि हरि पूजा धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। यह आयोजन रजक समाज की वर्षों पुरानी परंपरा को…

    Jamshedpur News :वन महोत्सव पर टाटा स्टील ने शुरू किया सप्ताहभर का पौधरोपण अभियान

    जमशेदपुर: वन महोत्सव 2025 के अवसर पर टाटा स्टील ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए रविवार को आइएसडब्ल्यूपी सी-2 क्वार्टर परिसर में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम…

    राजनीति

    Jamshedpur News :पेसा कानून पर चुप्पी को लेकर रघुवर दास का हेमंत सोरेन पर हमला

    • June 27, 2025
    Jamshedpur News :पेसा कानून पर चुप्पी को लेकर रघुवर दास का हेमंत सोरेन पर हमला

    JAMSHEDPUR NEWS :इंटर शिक्षा बंद करने पर कुणाल षाड़ंगी का विरोध, कहा- केंद्र भी ले जिम्मेदारी

    • June 25, 2025
    JAMSHEDPUR NEWS :इंटर शिक्षा बंद करने पर कुणाल षाड़ंगी का विरोध, कहा- केंद्र भी ले जिम्मेदारी

    JAMSHEDPUR NEWS :पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, PESA नियमावली लागू करने की उठाई मांग

    • June 18, 2025
    JAMSHEDPUR NEWS :पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, PESA नियमावली लागू करने की उठाई मांग

    Jamshedpur News :19 जून को जदयू महिला मोर्चा सम्मेलन, खीरू महतो व सरयू राय होंगे अतिथि

    • June 16, 2025
    Jamshedpur News :19 जून को जदयू महिला मोर्चा सम्मेलन, खीरू महतो व सरयू राय होंगे अतिथि

    JAMSHEDPUR NEWS :गोड्डा गैंगरेप पर भड़के रघुवर दास, पूछा– किसके इशारे पर दबाया गया मामला?

    • June 9, 2025
    JAMSHEDPUR NEWS :गोड्डा गैंगरेप पर भड़के रघुवर दास, पूछा– किसके इशारे पर दबाया गया मामला?

    BIHAR NEWS : पटना हवाई अड्डे के टर्मिनल के आधुनिकीकरण की बिहार के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग अब पूरी हो गई है: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

    • May 31, 2025
    BIHAR NEWS : पटना हवाई अड्डे के टर्मिनल के आधुनिकीकरण की बिहार के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग अब पूरी हो गई है: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी