टी वी नरेद्रन करेगें के उदघाटन

संवाददाता,जमशेदपुर,30 जनवरी

जमशेदपुर कैनल क्लब द्वारा जे  आर डी टाटा स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में 3 जनवरी से  राष्ट्रीय श्वान प्रतियोगिता  का आयोजन  किया जा रहा हैं।इस प्रतियोगिता का मे देश भर के लगभग तीन सौ श्वान  भाग लेने की संभावना हैं।ये जानकारी जे आर डी टाटा स्पोर्टस कॉम्पलेक्स के सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कैनाल क्लब के अध्यक्ष ए एम मिश्रा ने पत्रकारो को दी ।

इस बार 300 के लगभग लेने की संभावना

श्री मिश्रा ने कहा कि पिछले साल यहां पर इंन्टरनेशनल डॉग शौ का आयोजन किया गया था, इस कारण देश  विदेश के 357 श्वानो ने भाग लिया था । उन्होने कहा  इस बार नेशनल श्वान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं। इस कारण विदेशी नस्ल के श्नान नही आ रहे हैं। हॉलाकि अभी  तक 276 श्नानो की इंट्री हो चुकी है  .आशा है कि इस बार 300 श्नान भाग लेने की संभावना हैं। उन्होने कहा कि इस बार 3 रिंग मे प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

टाटा स्टील के एम डी करेंगे उदघाटन

53,54एंड 55 डॉग शो चैंपियनशिप का उदघाटन टाटा स्टील के एम डी  टी वी नरेद्नन के द्वारा किया जाएगा।चैंपयनशिप का आयोजन जे  आर डी टाटा स्पोर्टस कॉम्पलेक्स के हॉकी एण्ड आर्चरी मैदान में 3 जनवरी को सुबह 8 बजे किया जाएगा और समापन 4 जनवरी को होगा।

कई नस्ल के श्नान लेगे भाग

जमशेदपुर मे हो रहे नेशनल डॉग चैम्पयिनशिप में विदेशी नस्ल के श्वान भी भाग लेगें।जिसमे प्रमुख रुप से अमीरकन ,कोचर,स्पेनाईल,बैईगल ,फोक्स .ट्रेरर .शीटजू ,हस्की जैसे पोपुलर ब्रींड के मौजुद रहेगें.

 

क्या है उद्देश्य

टाटा स्टील के एम डी की पत्नी रुची नरेन्द्र ने कहा कि इस कार्यक्रमा का आयोजन का उद्देश्य लोगो को जागरुप करना हैं,।ताकि लोग जानवरो को   प्रति विचार बदल सके ।उन्होने सारे शहर वासी से अपील की इस चैपयिनशिप मे जरुर आ कर देखे .और जानवरो के प्रति अपने व्यहार को बदले।

ग्रेव यार्ड पर विचार कर रही है जुस्को—आशीष माथूर

जुस्को के एम डी आशीष माथुर ने एक सवाल के जबाब में कहा कि शहर में  श्वान रखने वालो की संख्या काफी  अधिक है .लेकिन जब उसकी मौत हो जाती है तो उसे लोगो फेक देते है .इस पर जुस्को प्रबंधन विचार कर रही हैं.।लेकिन अगर ग्रेव यार्ड नही तो कैमोटेरियम  जुस्को के द्वारा जरुर बनाया जाएगा।