संवाददाता,जमशेदपुर.15 फरवरी


जेएससीए इंटर जोनल अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 18 फरवरी से रांची स्थित जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है. 18 फरवरी तक होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए जोनल टीम प्लेयर्स का सेलेक्शन कर लिया गया है.
इस्ट जोन
धनबाद के इश्तेखार अहमद, विभूती भाष्कर, विवेक कुमार, देवघर के शुभम कुमार सिंह, राहुल कुमार सिंह, साहेबगंज के आकाश कुमार, मनीष कुमार यादव, ऋषव अग्र्रवाल, सूरज कुमार, दुमका के सूरज पाठक, गोड्डा के संतोष विराट सिंह, पाकुड़ के इशप्रीत सिंह, कोडरमा के हर्ष कुमार सिंह व लोहरदगा के अमित सिंह सेकरिवाल के अलावा कोच धनबाद के मनोज सिंह हैं.
वेस्ट जोन
रांची के कुंदन सिंह, मंजीत सिंह, मोहित कुमार, सुशांत सिंह, विजय जेना, विवेक आनंद, बोकारो के आशुतोष कुमार, लोहरदगा के अमित कुमार, शाहिद खान, श्रेयन सुंदरम, पलामू के हिमांशु तिवारी व जमशेदपुर के अमनदीप सिंह, अनिकेत सिंह दीक्षित व जुनैद अशरफ के अलावा कोच रांची के एसबी चौबे हैं.
नॉर्थ जोन
बोकारो के आदित्य सिंह, अजय चांद, अयन चौधरी, बाल कृष्ण शर्मा, राकेश यादव, अतुल सिंह सुरवार, गिरीडीह के अनुज विद्यार्थी, गुंजन कुमार, हजारीबाग के प्रशांत रंजन, राहुल कुमार, विजय वत्स, कोडरमा के अमित पाल, शुभम कुमार सिंह, सुनील व कोच बोकारो के राजेश कुमार सिंह हैं.
साउथ जोन
जमशेदपुर के अमनदीप सिंह, भानू आनंद, चंदन मुखी, दिवाकर झा, वेस्ट सिंहभूम के अनुराग संजय, धीरज कुमार, हिमांशु सिंह, कुमार सूरज, प्रियांशु विश्वकर्मा, सरायकेला-खरसांवा के अनुकूल रॉय, गुमला के अनिकेत कुमार, पंकज कुमार व सिमडेगा के मो. इमरान आलम, निशांत कुमार के अलावा कोच चाईबासा के एंथोनी मिंज हैं.