संवाददाता , सरायकेला ,चाडिंल ,11 मार्च
सरायकेला –खरसांवा जिला के चांडिल अंनुमंडल के कुकुडू में दो बच्चे को बचाने के चक्कर में अनिंयत्रीत हो कर बलरामपुर में टेम्पु पलट गया ।जिसमें उस टेम्पु मे सवार ,एक दर्जन लोग घायल हो गय़े।सभी घायलो को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां तीन की हालल चिंताजनक बताई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि एक दर्जन लोग टेम्पु में सवार होकर कुकुङू जा रहे थे ।कि अचानक बलरामपुर के पास दो बच्चे सङक पर आ गए जिसे बचाने के चक्कर में टेम्पु पलट गया ।स्थानीय लोगो के प्रयास से सभी घायलो को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां तीन की हालल चिंताजनक बताई जा रही हैं।वही इस घटना के घायलो से मिलने ईचागढ के विधायक अरविन्द सिंह , एमजीएम पहुँचे ।

