पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को एकदिवसीय दौरे पर बिहार पहुंच गये हैं. अपने साढ़े पांच घंटे के प्रवास में प्रधानमंत्री पटना में वेटनरी कॉलेज परिसर और एसके मेमोरियल सभागार में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और पांच योजनाओं का शुभारंभ व एक योजना का शिलान्यास करेंगे. मई, 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार बिहार आ रहे नरेंद्र मोदी मुजफ्फरपुर भी जायेंगे, जहां एनडीए की रैली को संबोधित करेंगे. उनके कार्यक्रम को लेकर राज्य की जनता जहां आशान्वित हैं, वहीं विधानसभा चुनाव की तैयारी में उतर चुकी भाजपा व उसके सहयोगी दल उत्साहित हैं. प्रधानमंत्री के आगमन पर अन्य सियासी दलों की भी नजर है. उम्मीद जतायी जा रही है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री बिहार को लेकर बड़ी घोषणा कर सकते हैं. इसमें विशेष राज्य के दर्जे से लेकर विशेष आर्थिक पैकेज तक हो सकता है. 11 साल बाद बिहार आ रहे किसी प्रधानमंत्री के स्वागत में राजधानी पूरी तरह से तैयार है. सुरक्षा का कड़ा इंतजाम किया गया है. प्रधानमंत्री का विशेष विमान सुबह 10:15 बजे पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगा. पटना और मुजफ्फरपुर के कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद शाम पौने चार बजे वह पटना से नयी दिल्ली लौट जायेंगे.सुरक्षा कारणों से सरकारी स्तर से भी व भाजपा भी पटना के कार्यक्रम को लेकर गोपनीयता बरत रही है. प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर के साथ तीन अन्य हेलीकॉप्टर भी पटना से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना होंगे. इन हेलीकॉप्टरों से केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, केंद्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्री अनंत कुमार, पेट्रोलियम राज्यमंत्री धर्मेद्र प्रधान, केंद्रीय कौशल विकास राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूडी, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा में विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव भी मुजफ्फरपुर जायेंगे.नरेंद्र मोदी के पहले अटल बिहारी वाजपेयी 2004 में प्रधानमंत्री के तौर पर पटना आये थे. 11 वर्षो के अंतराल के दौरान पटना आनेवाले दोनों प्रधानमंत्री भाजपा के हैं. इस बीच मनमोहन सिंह भी प्रधानमंत्री के तौर पर पटना आये, लेकिन हवाई अड्डे से बाहर उनका कोई कार्यक्रम नहीं हुआ.

