नई दिल्ली।
_रामनाथ कोविंद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे. रामनाथ कोविंद अभी बिहार के राज्यपाल हैं. पेशे से वकील कोविंद 1998 से 2002 तक भाजपा दलित मोर्चा के अध्यक्ष रहे हैं._


_नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि एनडीए के सभी दलों ने कोविंद के नाम पर सहमति जतायी है._
_शाह ने कहा, ‘कोविंद हमेशा दलितों और पिछड़े के लिए संघर्ष करते रहे हैं. आशा करते हैं कि कोविंद के नाम पर सभी दल सहमत होंगे.’ कोविंद बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रह चुके हैं. इसके अलावा वह दो बार राज्यसभा और संसदीय समिति के सदस्य भी रह चुके हैं._
_भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद अमित शाह ने कोविंद के नाम का ऐलान किया. कोविंद यूपी के कानपुर देहात के रहने वाले हैं._