देवघर-


मुख्य सचीव राजवाला वर्मा ने देवघर को विश्व स्तर का पर्यटन स्थल बनाने की दिशा मे करवाई करने को कहा है।उन्होंने कहा है देवघर मे भी तिरुपति बाला जी तरह भक्तो को हर सुविधा उपलब्ध कराई जाने की बात कही।इसके लिए अभी से ही करवाई शुरू कर दी जाये।उन्होंने सारी कमियों को चिंहित कर उसे दूर करने को कहा है।मुख्य सचिव गुरुवार को श्रवाणी मेला 2017 को लेकर बैठक कर रही थी।इस क्रम मे देवघर जिला प्रशासन के आला अफसर को जरुरी निर्देश दिया गया।साथ ही देवघर को कैशलेस बनाने के लिए आधार,पेटीएम या रुपे आधारित भुगतान को बढ़ावा दिया जाए साथ ही श्रवाणी मेले मे आए भक्तो की सुविधा के लिए अतिरिक्त एटीएम और विदेशी मुद्रा बदलने की सुविधा दी जायेगी।। *देवघर मे चार नया थाना व् एक पुलिस अनुमंडल बनेगा।।*
1.बैधनाथधाम।।
2.त्रिकूट
3.रिखया
4.अंधरीगादर