निजी स्कूलो के बच्चो को भी मिलेगा साइकिल


जमशेदपुर।
जादूगोड़ा अठाना क्षेत्र के भालुकडीह गाँव मे ज़ेवियर पब्लिक स्कूल के उदघाटन समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचे झारखंड सरकार के खाद्य मंत्री सरयू राय ने ग्रामीणो को संबोधित करते हुए कहा की अब 1 जुलाई से झारखंड सरकार भी खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू हो रहा है एवं ग्रामीण क्षेत्रो मे 80 % लोगो एवं शहरी क्षेत्रो मे 61 % लोगो को अनाज मिलेगा एवं उन्होने कहा की सरकारी स्कूल के बच्चो की तरह ही निजी स्कूलो के बच्चो को भी साइकिल दिया जाएगा सरकार इसपर योजना ला रही है जिससे की ग्रामीण क्षेत्रो मे निजी स्कूलो मे पढ़ने वाले बच्चो को सहूलियत हो सके एवं अब झारखंड सरकार बहुत जल्द जन वितरण प्रणाली के दुकानों मे चावल के साथ गेंहू , चीनी एवं दाल भी उपलब्ध कराएगी एवं 3 महिना के अंदर भरसक प्रयास करेगी की जनवितरण प्रणाली मे व्यापक सुधार हो सके एवं ग्रामीण क्षेत्र भालुकडीह मे किसी मंत्री के पहली बारा पहुँचने पर ग्रामीणो मे जबर्दस्त खुशी देखि गयी ।