जमशेदपुर-स्थापना दिवस पर झरिया गाँव गोद लेगी ‘समाधान’ संस्था

 

● दो दिवसीय आयोजन के रूप में संस्था मनायेगी स्थापना दिवस
● शुरू की जाएगी टैंकर से निःशुल्क जलापूर्ति
जमशेदपुर।10अप्रेल (हि स)
‘झरिया’ गाँव में बुनियादी समस्याओं का अभाव और ग्रामीणों (सबर जाती के निवासियों ) को उपेक्षा से उबारने को संकल्पबद्ध ‘समाधान’ संस्था उक्त गाँव को अपने द्वितीय स्थापना दिवस (16अप्रैल ) के मौके पर गोद लेगी। संस्था इस गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य व स्वच्छता के क्षेत्र में काम करेगी। साथ हीं मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों को यथासंभव सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी। विगत एक माह से समाधान द्वारा इसकी तैयारियाँ की जा रही है।
बीते एक माह में समाधान के प्रतिनिधियों ने कई मौकों पर इस गाँव का दौरा भी किया तथा ग्रामीणों के बीच स्वच्छता एवं शिक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश भी दिया। नियमित रूप से संस्था के सदस्य यहाँ पहुँचते हैं जिससे इनके आवश्यकताओं को समझा जा सके। गांव में व्याप्त समस्या से रूबरू हुए समाधान के सदस्यों द्वारा ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया है कि गांव में हर संभव सुविधा मुहैया कराने का प्रयास किया जाएगा। झरिया गाँव, पूर्वी सिंहभूम जिलांतर्गत भाटिन पंचायत के खड़ियाखोंचा टोला में स्थित है। कुल 22 घरों के इस गाँव में सबर जाति के कुल 87 निवासी हैं। संवाददाता सम्मेलन के दरम्यान उक्त बातें समाधान के मुख्य संरक्षक दिनेश कुमार ने मीडिया से जानकारी साझा करने के क्रम में कही। आगे बताया कि संस्था की ओर से ग्रामीणों के बीच वस्त्र का वितरण किया गया है। साथ हीं अबतक दो स्वास्थ्य शिविरों का भी आयोजन किया जा चुका है। गांव में मूलभूत सुविधा मुहैया कराने के लिए अनेकों प्रयास किये जा रहे हैं। स्थापना दिवस के मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ( स्थानीय सांसद श्री विद्युत वरण महतो, विधायक श्रीमती मेनका सरदार, स्थानीय मुखिया एवं पंचायत प्रतिनिधि) और ग्रामीणों की उपस्थिति में इस गाँव को गोद लेने की औपचारिक घोषणा की जाएगी। कहा कि गांव के विकास के लिए संस्था बारीकी से अध्ययन कर रही है। संस्था गांव के हर परिवार को खुशहाल बनाने के लिए काम करेगी।

इसके साथ हीं इस वर्ष अपने स्थापना से दूसरी वर्षगाँठ स्मरण कर रही समाधान संस्था दो दिवसीय आयोजन के रूप में स्थापना दिवस मनायेगी। इसके लिए 16 एवं 17 अप्रैल को कई कार्यक्रम तय हैं। सर्वप्रथम 16 अप्रैल को झरिया गाँव को गोद लेने की औपचारिकता पूर्ण कर ली जाएगी। इसके पश्चात 17 अप्रैल (सोमवार) को संस्था के दो वर्ष पूर्ण होने के हर्ष स्वरूप बाराद्वारी स्थित ‘निर्मल हृदय’ में केक काटकर संस्था स्थापना दिवस मनायेगी। इसी दिन से भीषण गर्मी के कारण जल संकट से जूझ रहे शहर के क्षेत्रों में समाधान की ओर से टैंकर के माध्यम से निःशुल्क जलापूर्ति सेवा प्रारंभ की जाएगी।

● अन्य विशेष जानकारियां :

1. गाँव: झरिया, टोला: खरियाकोचा,पंचायत: भाटिन,जिला: पूर्वी सिंहभूम को गोद ले रही समाजिक संस्था समाधान। 22 घरों का टोला 87 निवासी। इस गांव को गोद लेने की औपचारिकता 16अप्रैल(रविवार) को वहां आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान पूरी कर ली जाएगी।

2. अब तक 2 मेडिकल कैम्प कर चुके है। आगामी 16 अप्रैल(रविवार) को भी एक स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित की जाएगी जिसमें चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों एवं जेनेरल फीजीशियन द्वारा स्वास्थ्य जाँच किया जाएगा।

3. प्राथमिक स्कूल में पढ़ रहे सभी बच्चों को दिए जाएंगे स्कूली पोशाक,जूते,बैग और किताबें।

4. 16अप्रैल 2017 को भी हो रहा मेडिकल कैम्प। चर्म रोग और जनरल फिजिशियन द्वारा कि जाएगी जांच।

5. सभी घरों को दिए जा रहे पलंग।

6. स्वच्छ्ता के प्रति जागरूक किया गया । घरों के अंदर एवं बाहर की सफाई सिखाई गयी है ग्रामीणों को।

7. पीने के पानी के लिए मौजूद कुएं की सफाई करवाई।

8. सप्ताह में दो दिन ‘समाधान’ गाँव में बिताएगा समय : सबर लोगों के गाँव झरिया के उत्थान को संकल्पबद्ध ‘समाधान’ संस्था स्थानीय लोगों के बीच समय समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराता रहेगा। इससे वहाँ के निवासियों से बेहतर समंवय स्थापित करने के साथ हीं उनके मूल आवश्यकताओं और विचारों को समझा जा सकेगा। समय बिताने से ग्रामीणों और समाधान के बीच आत्मीयता बढ़ेगी। इस क्रम में सप्ताह के किन्हीं दो दिन समाधान के प्रतिनिधि झरिया गाँव में समय बिताएंगे। वहां के निवासियों को औपचारिकता, नैतिकता सिखाने और बच्चों को एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविज़ सिखाने के लिए 4 लोगों की टीम तैयार की गयी है।

9. दिए जायेंगे पौष्टिक आहार : हर हफ्ते पौष्टिक आहार के लिए दिए जाएंगे अंडे,फल और हॉर्लिक्स।

10. शौचालय निर्माण : स्वच्छता अभियान के तहत स्थानीय निवासियों में जागरूकता लाने और स्वास्थ्य कारणों से उनके उपयोगार्थ शौचालयों का निर्माण ‘समाधान’ द्वारा प्रस्तावित है। शीघ्र हीं इसकी व्यवस्था पूर्ण कर ली जाएगी।

11. सोलर लाइटों से जगमगायेगा झरिया गाँव : सौर्य ऊर्ज़ा से संचालित लाइटों का प्रबंध किया जाएगा जिससे पूरे गांव को रौशन किया जा सके।

12. सबरों ( विलुप्त हो रही जनजाति ) को संरक्षित करने मुख्य उद्देश्य है इस गाँव को गोद लेकर इसके उत्थान करने का।

13. रोज़गार से जोड़े जाएंगे नौजवान, बचेगा जंगल : जल्द ही वहां पर रह रहे नौजवानों को स्वालंबी बनाने की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रमों से जोड़कर उन्हें हुनरमंद बनाने की कवायद तेज़ होगी। इसके साथ हीं जीविकोपार्जन हेतु आज भी जंगल की लकड़ियां काटकर उन्हें बेचने को विवश ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा जिससे वन संरक्षण भी किया जा सकेगा। वर्तमान में स्थानीय जन जंगल से लकड़ी काटकर उसे बेचकर कर रहे अपना निर्वाह।

14. दो साईकल, एक व्हीलचेयर भी दी जा रही है।

15. स्थापना दिवस (17 अप्रैल, सोमवार ) से लगातार दो महीनों की निःशुल्क जलसेवा प्रारंभ की जाएगी। इसके तहत संस्था द्वारा टैंकर के माध्यम से सूखाग्रस्त क्षेत्रों में जलापूर्ति कराई जाएगी।

16. स्थापना दिवस (17 अप्रैल) पर बाराद्वारी स्तिथ मिशनरी ऑफ चैरिटी के आश्रम “निर्मल हृदय” में दस पाउंड का केक काटकर मनाया जाएगा स्थापना दिवस।

17. स्थापना दिवस ( 17अप्रैल ) की शाम होगा पुरस्कार वितरण समारोह। नई कार्यकारिणी को किया जाएगा सम्मानित। इस दौरान पूरे वर्ष तक विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन और कार्य करने पर संस्था के सदस्य होंगे पुरस्कृत।

● सोमवार को साकची स्थित होटल कैनेलाईट में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान विशेष रूप से समाधान संस्था के मुख्य संरक्षक दिनेश कुमार समेत कुलजीत सदाना, हरजीत भाटिया, तनवीर, सुनीता सचदेव, नर्मदेश्वर सिंह, अंकित आनंद मौजूद
हिन्दुस्तान समाचार/रवि झा

  • Related Posts

    Jamshedpur News :वन महोत्सव पर टाटा स्टील ने शुरू किया सप्ताहभर का पौधरोपण अभियान

    जमशेदपुर: वन महोत्सव 2025 के अवसर पर टाटा स्टील ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए रविवार को आइएसडब्ल्यूपी सी-2 क्वार्टर परिसर में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम…

    Jamshedpur News : CGPC के कार्यों से गदगद हुए लखविंदर सिंह लक्खा

    जमशेदपुर। बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष और तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधन कमेटी के उपप्रधान सरदार लखविंदर सिंह लक्खा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जमशेदपुर पहुंचा.इस प्रतिनिधिमंडल…

    राजनीति

    Jamshedpur News :पेसा कानून पर चुप्पी को लेकर रघुवर दास का हेमंत सोरेन पर हमला

    • June 27, 2025
    Jamshedpur News :पेसा कानून पर चुप्पी को लेकर रघुवर दास का हेमंत सोरेन पर हमला

    JAMSHEDPUR NEWS :इंटर शिक्षा बंद करने पर कुणाल षाड़ंगी का विरोध, कहा- केंद्र भी ले जिम्मेदारी

    • June 25, 2025
    JAMSHEDPUR NEWS :इंटर शिक्षा बंद करने पर कुणाल षाड़ंगी का विरोध, कहा- केंद्र भी ले जिम्मेदारी

    JAMSHEDPUR NEWS :पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, PESA नियमावली लागू करने की उठाई मांग

    • June 18, 2025
    JAMSHEDPUR NEWS :पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, PESA नियमावली लागू करने की उठाई मांग

    Jamshedpur News :19 जून को जदयू महिला मोर्चा सम्मेलन, खीरू महतो व सरयू राय होंगे अतिथि

    • June 16, 2025
    Jamshedpur News :19 जून को जदयू महिला मोर्चा सम्मेलन, खीरू महतो व सरयू राय होंगे अतिथि

    JAMSHEDPUR NEWS :गोड्डा गैंगरेप पर भड़के रघुवर दास, पूछा– किसके इशारे पर दबाया गया मामला?

    • June 9, 2025
    JAMSHEDPUR NEWS :गोड्डा गैंगरेप पर भड़के रघुवर दास, पूछा– किसके इशारे पर दबाया गया मामला?

    BIHAR NEWS : पटना हवाई अड्डे के टर्मिनल के आधुनिकीकरण की बिहार के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग अब पूरी हो गई है: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

    • May 31, 2025
    BIHAR NEWS : पटना हवाई अड्डे के टर्मिनल के आधुनिकीकरण की बिहार के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग अब पूरी हो गई है: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी