गीतांजली एक्सप्रेस , जनशातब्दी ,इस्पात एक्सप्रेस सहित दर्जन भर ट्रेने होगी प्रभावित
जमशेदपुर।
दक्षिण पूर्व रेलवे के द्वारा सीनी और गम्हरिया के बीच ट्रॉफिक सह पावर ब्लॉक आज करने का निर्णय लिया है। इस कारण से टाटानगर से होकर के अलावे खुलने वाली कई ट्रेने होगी प्रभावित।इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के द्वारा अधिसुचना जारी कर दी गई है।यह ब्लॉक सुबह 9.15 से लेकर शाम के 6-45 तक किया जाएगा। 9 घंटे 30 मिनट तक होने वाले ब्लॉक होने के काऱण गींताजंली एक्सप्रेस ,इस्पात एक्सप्रेस ,जनशताब्दी एक्सप्रेस सहित 1 दर्जन ट्रेन प्रभावित होगें। इस कारण रेलवे ने कई महत्वपुर्ण ट्रेनो को नियत्रीत करने का फैसला लिया है। इस दौरान कुछ ट्रेनो को शार्ट टर्मिनेट भी किया जाएगा। जो टाटानगर के बजाय गम्हरिया स्टेशन पर अपनी संक्षिप्त यात्रा समाप्त करेगी। जबकि कुछ ट्रेनो के समय मे भी परिवर्तन किया गया है।
रद्द रहने वाली ट्रेने
1. 78033/78034 टाटानगर – गुवा ( डी एम यु)
2. 58103 टाटानगर –बड़बिल पैसेजर
पुननिर्धारण होने वाली ट्रेने
1.12860 हावड़ा—मुंबई गीताजंली एक्सप्रेस हावड़ा से अपराह्नन 1.50 के बदले पुन निर्धारित समय अपह्रारन 3.00 बजे रवाना होगी
2.58113 टाटानगर-विलासपुर पैसेजर टाटानगर से आगमन 5.45 बजे के बदले पुन निर्धारित समय रात के 7.15 बजे रवाना होगी
3.68009 टाटानगर – चक्क्रधरपुर एमईएमयु पैसेजर टाटानगर के शाम 6.45 के बजाय पुन निर्धारित शाम 6.58 मे रवाना होगी।
संक्षिप्त यात्रा समाप्त / शुरु होने वाली ट्रेन
1.12021 हावड़ा – बड़बिल जन शाताब्दी एक्सप्रेस टाटानगर में सक्षिप्त यात्रा समाप्त करेगी य़ही से 12022 हावड़ा के लिए प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन टाटानगर- बरबिल-टाटानगर के बीच रद्द रहेगी।
2. 12871 हावड़ा-टिटलागढ इस्पात एक्सप्रेस टाटानगर मे अपना संक्षिप्त यात्रा समाप्त करेगी। यही से वापस 12872 टिटलागंढ-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस बनकर वापस हावड़ा लौट जाएगी।
3. टिटलागढ से चलकर हावड़ा जाने वाली 12872 टिटलागंढ-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस चक्क्रधरपुर मे सक्षिप्त यात्रा समाप्त करेगी और यही से 12871 हावड़ा-टिटलागढ इस्पात एक्सप्रेस बनकर टिटलागढ के लिए रवाना कर दिया जाएगा।
4.58104 बड़बिल- टाटानगर पैसेजर को राजखरसांवा मे सक्षिप्त यात्रा समाप्त करेगी. वही से बड़बिल स्पेशल बनकर वापस लौट जाएगी।
मार्ग परिवर्तन होकर चलने वाली ट्रेन
1.18189 टाटानगर – राउलकेला- अलपुजा लिंक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गम्हरिया-कांड्रा-सिनी होकर चलेगी।
नियत्रण होने वाली ट्रेने
1 .13287 दुर्ग राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस खंज के लगभग 30 मिनट के नियत्रित की जाएगी।
2.58110 गुवा-टाटानगर पैसेजर खंड मे लगभग 30 मिनट नियत्रीत की जाएगी।

