संवाददाता
जमशेदपुरः तुलसी भवन, बिष्टुपुर में मारवाड़ी युवा मंच का सुरभि उन्नति मेला का शनिवार को शुभारंभ हुआ. चार दिनों तक चलनेवाले इस मेले का उद्घाटन ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन की प्राचर्या डॉ उषा शुक्ला ने फीता काट कर किया. इस अवसर पर उद्घाटन के बाद डॉ शुक्ला ने मेला का अवलोकन किया तथा मंच द्वारा किये गये प्रयासों की भूरि-भूरि सराहना की. डॉ शुक्ला ने कहा कि इससे महिलाओं को एक नया क्षितिज तो मिलेगा ही. साथ ही उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने में आर्थिक मदद भी मिलेगी.
गौरतलब है कि इस मेले में कुल 56 स्टॉल लगाये गये हैं. इसमें सभी महिलाएं सुरभि से जुड़ी हुई है. इसमें पूरे झारखंड के विभिन्न जिलों से आयी प्रतिनिधियों ने अपने स्टॉल लगाये हैं. इसके तहत गारमेट्स, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, लेदर निर्मित वस्तुएं तथा अन्य हस्तनिर्मित साज सज्जा के सामानों के स्टॉल लगाये गये हैं.


इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व उपाध्यक्ष नंद किशोर अग्रवाल ने महिलाओं द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना की. सुरभि की अध्यक्ष बबीता रिंगासिया व सचिव अंजू चेतानी के प्रयासों के कारण ही यह संभव हो सका. इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच के अरुण गुप्ता, अमित मुनका आदि समेत मंच की कई विभूतियां उपस्थित थीं.