जमशेदपुर।


टाटा मुख्य अस्पताल में ईलाजरत पटमदा के महिला मरीज की मौत के बाद परिजनो अस्पताल परिसर मे जमकर हंगामा किया।वही जुगसलाई के विधायक रामचन्द्र सहिस को जब इस बात की जानकारी मिली की उसके विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण का ईलाज लापरवाही के कारण हुई हैं।वे भी अस्पताल पहुँच कर जमकर हंगामा किया।उन्होने कहा कि इस घटना मे लापरबाह करने वालो जब तक कार्यवाई नही होती है तब तक शव उठने नही दिया जाएगा।बाद टी एम एच के प्रबंधन के अश्वसान के बाद मामला शांत हुआ।
मामला के सदर्भ में बताया जाता है कि पटमदा की रहने वाली पानो मुर्मू तेज बुखार होने पर टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था.शुक्रवार की सुबह टाटा मेन अस्पताल के प्रंबधन ने उस मरीज के परिजनो को कहा कि इसका इलाज नही होगा।और सीसीयु से बाहर निकाल दिया।इस बात की जानकारी मरीज के परीजनो ने अपने विधायक रामचन्द्र सहिस को दी।तो विधायक के बात पर पुन उसे प्रबंधन भर्ती करने को जैसे ही राजी हुआ ।महिला को जैसे ही वापस टी एम एच में पुन भर्ती कराने के लिए ले जाने लगा कि रास्ते मे उसकी मौत हो गई।इस बात की जैसे ही विधायक को मिली तो वे अपने समर्थको के साथ टाटा मुख्य अस्पताल पहुँचे और जमकर हंगामा किया।
और उन्होने कहा जब तक इस मामले मे कार्यवाई नही होती तब तक वे शव नही उठायेगें।हालाकि टाटा प्रबंधन के द्वाका आश्वसन के बाद शव को उठाया गय़ा