जमशेदपुर।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा रघुवर सरकार के उल्लेखनीय उपलब्धियों तथा योजनाओं को जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं के समक्ष रखने को लेकर तय विकास-पर्व कार्यक्रम का जुगसलाई विधानसभा स्तरीय आयोजन सात जनवरी को पटमदा के डाक बंगला मैदान में सुनिश्चित हुआ है । मंगलवार को जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भाजपा मंडलाध्यक्षों संग ज़िलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने पटमदा में विकास पर्व के आयोजन को ले आवश्यक बैठक कर पार्टी नेताओं संग विमर्श किया । बताया गया कि जुगसलाई क्षेत्र से भाजपा का जनप्रतिनिधि न होने के कारण तय हुआ है कि जमशेदपुर सांसद की उपस्थिति में उक्त आयोजन संपन्न होगा जिसमें विधायिका श्रीमती मेनका सरदार समेत प्रदेश-ज़िला भाजपा के आला नेताओं के अलावे जुगसलाई विधानसभा क्षेत्रांतर्गत ज़िला पार्षद राजकुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे । कार्यक्रम को लेकर भाजपाजनों ने आयोजन स्थल का भी निरीक्षण कर स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा ज़िलाध्यक्ष ने उक्त कार्यक्रम में स्थानीय जनता को आमंत्रित करने पर विशेष बल दिया जिससे सरकार के अभिनव योजनाओं की विस्तृत जानकारी उनतक पहुँचे । कहा कि योजनाओं के जानकारी के आभाव में लोग सीधे लाभ से वंचित होते हैं । भाजपा का लक्ष्य अंत्योदय है और कार्यकर्ताओं पर बड़ी ज़िम्मेदारी है । धन्यवाद ज्ञापन मंटूचरण दत्ता ने किया । मौके पर विशेष रूप से भाजपा नेता संदीप मिश्रा,विमलकांत झा,परेश मुखी,अंकित आनंद,अमरजीत सिंह राजा, भाजयुमो अध्यक्ष मनोज वाजपेयी, अनुसूचित जाति मोर्चाध्यक्ष विमल बैठा समेत मंडलाध्यक्षों में घोड़ाबांधा के जितेंद्र राय, परसुडीह के पंकज सिन्हा,पटमदा के मंटूचरण दत्ता,गोविंदपुर के रंजन सिंह, एमजीएम सुशिल महतो,बोड़ाम के परेश दत्ता, कमलपुर के कृपासिंधु महतो के अलावे शिंदे सिंह,कपिल कुमार,हेमंत साहू,ध्रुव मिश्रा,प्रदीप मुखर्जी,शशि यादव,समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें ।

