जमशेदपुर।


आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित जयप्रकाश उधान के पास खरखाई नदी मे बालु मे गड़ा एक शव बरामद किया गया है। वही पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेजवा दी है। वही शव को पहचान नही हो पाया है। आशंका व्यक्त की जा रही है हत्या कही और कर साक्ष्य़ छुपाने के उद्देश्य से यह पर शव को छुपा दिया गया है।