जमशेदपुर।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दुसरे चरण का मतदान आज शांति पुर्ण संपन्न हो गया। मतदान कर्मीयो का कलस्टर मे आना शुरु हो गया है। जिला में द्वितीय चरण में धलभूमगढ, चाकुलिया व बहरागोड़ा में मतदान आज मतदान हुए। छिटफुट घटनाओ को छोड़कर चुनाव शातिपुर्ण संपन्न हो गया।
इस सदर्भ में उपायुक्त ड़ॉ अमिताभ कौशल ने बताया कि जिला में जिला में धलभूमगढ 77.6% , चाकुलिया-80.3% व बहरागोड़ा 76..4 % में वोट पड़े।पुरे पुर्वी सिहभुम जिला में 77.9% मत पड़े। उन्होने कहा कि मतदान कर्मीयों का कलस्टर में आना शुरु हो गया । जो बचेगे कल सुबह तक आ जांएगे।
बताया जाता है कि आज मतदान के दौरान धालभूमगढ़ प्रखंड के मोहलीशोल पंचायत बूथ संख्या 105 पर लोगों की नाराजगी दिख रही थी इसका कारण था कि उन्हे वोट नहीं देने दिया गया था . कारण उनका नाम बूथों पर लगी सूची में नाम काट दिया गया था.इसके अलावे धालभूमगढ़ प्रखंड के मोहलीशोल पंचायत बूथ संख्या 105 पर पुलिस जवानों के साथ लोगों की हल्की झड़प हो गयी, झड़प होने का कारण था कि बूथ के समीप कुछ लोग मनमाने तरीके से घूम कर लोगों को अपने पक्ष में वोट डालने के लिये अपील कर रहे थे, पुलिस के जवानों ने उन लोगों को रोकने का प्रयास किया था इस पर झड़प हो गयी. हलाकि इस झड़प से मतदान के क्रम में कोई बाधा नहीं पहुंची पर बूथ के बाहर हंगामा जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी थी, दूसरे पक्ष के लोगों ने चुनाव पदाधिकारी के साथ भी जमकर हंगामा काटा . घटना के बाद घाटशिला डीएसपी महुलीशोल पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया .

