जमशेदपुर । टी.एम.एच. के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आर. पी. ठाकुर एवं समाजसेवी राम गोपाल गुप्ता के निधन से मुख्यमंत्री रघुवर दास मर्माहत हैं। उन्होंने उनके निधन को व्यक्तिगत क्षति बताते हुए गहरा शोक प्रकट किया है।
श्री दास ने कहा है कि डॉ. आर. पी. ठाकुर एक मृदुभाषी एवं मिलनसार व्यक्ति थे। चिकित्सा के क्षेत्र में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उनके निधन से चिकित्सा जगत को भारी क्षति हुई है।
उन्होंने कहा कि राज्य के पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के पिता राम गोपाल गुप्ता एक मृदुभाषी एवं सामाजिक व्यक्ति थे। किसी के दुख-सुख में वे बढ-चढ भाग लेते थे।
श्री दास ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा है कि मृत्यु पर आदमी का वश नहीं चलता है, हानि-लाभ जीवन-मरण, यश-अपयश ऊपर वाले के हाथ में है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा इनके निधन से मर्माहत परिजनों को दुःख सहने की शक्ति दें।

