जमशेदपुर।


टाटा स्टील में नौकरी के नाम पर दर्ज़नो लोगों से लाखो रुपए ठगने वाले एक नटवरलाल को युवा कोंग्रेसियों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है । गिरफ्तार ब्यक्ति उड़ीसा के राउरकेला का रहने वाला शंकर है जो की फ़ोन के माध्यम से लोगो को अपना शिकार बनाता था।
इस सबंध मे परितोष सिंह ने कहा कि यूवा कॉग्रेस के कार्यकर्ता को फोन आया कि टाटा स्टील मे नौकरी चाहिए तो 80 हजार रुपया देने होगे। इस बात की जानकारी हमारे कार्यकर्ता ने हमे दी । और हमलोगो ने उस पैसे लेने के बहाने जमशेदपुर बुलाया । वह जैसे शहर के साकची ईलाके पहुंचा । वहां पर हमलोगो ने जाल बिछाकर पकड़ लिया ।और साकची थाना के हवाले कर दिया।
साकची थाना प्रभारी अंजनी तिवारी ने बताया कि नौकरी के नाम लोगो के ठगने का मामला प्रकाश मे पुलिस का आया है और इस मामले मे एक युवक की गिरफ्तारी भी हुई है। वैसे पुलिस पुरे मामले की जाँच कर रही है और पुलिस यह मान कर चल रही है की गिरफ्तार ब्यक्ति के जरिये गिरोह के सरगना तक पंहुचा जा सकता है।