जमशेदपुरः झारखंड विकास मोरचा के जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष हाजी फिरोज खान बिजली की समस्याओं को लेकर एक पांच सूत्री ज्ञापन विद्युत जीएम सह चीफ इंजीनियर एपी सिंह को सौंपा. ज्ञापन में गैर टिस्को क्षेत्र में बिजली दस से बारह घंटे दी जाती है, उसे बढ़ा कर 20-22 घंटे दिये जाने, गुलजारबाग फेज दो में अविलंब पोल दिये जाने, मानगो क्षेत्र में बिजली विभाग के द्वारा मीटर रीडिंग कराये जाने, जवाहरनगर रोड नंबर 13 में पुराने बिजली के तार को बदले जाने, रोड नंबर 17 में इस क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति नियमित रूप से बहाल करने आदि की मांग की है. जीएम सह चीफ इंजीनियर एपी सिंह ने ज्ञापन लेते हुए इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.

