गैस गोदाम के बगल के स्क्रैप टाल मे लगी आग


जमशेदपुर।
बिष्टुपुर स्थित खरखाई पुल के नजदीक गैस गोदाम के बगल मे स्क्रैप टाल मे आग लग गई। स्थानीय पुलिस और लोगों के द्वारा पहुंच कर पहले अपने स्तर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन असफल होने पर लोगों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड विभाग को दी टाटा स्टील और झारखंड सरकार के एक एक दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।
इस संदर्भ में बिष्टुपुर थाना में पदस्थापित विजय कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि पार्वती घाट के समीप गैस गोदाम के बगल में स्क्रैप ताल में आग लगी है उसे सूचना पर ले आए हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं उन्होंने कहा कि दमकल को सूचना दी थी कि यह जल्द ही आ आग पर काबू पा लिया जाएगा। आग मै काबु पा लिए जाने के कारण एक बगल में स्थित गैस गोदाम मे चपेट मे आने से बच गया औक एक बड़ा हादसा होने से बच गया।