जमशेदपुर।


कदमा गणेश पूजा मैदान में टाटा स्टील की जमीन पर अतिक्रमण कर बनायी गयी दुकानों को जुस्को व जिला प्रशासन के सहयोग से हटाया गया. शुरू में थोड़ा प्रशासन को मशक्कत करनी पड़ी, पर जब प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तयार किया, तो दुकानदार स्वतः ही अपनी दुकानों को हटाने लगे. छोटी बड़ी करीब बीस दुकानों को हटाया गया. इस मौके पर जुस्को के पदाधिकारी व दंडाधिकारी के रूप में एसपी ठाकुर, कदमा थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा पूरे लाव लश्कर के साथ मौजूद थे.