जमशेदपुर : कदमा का बहुचर्चित फूड प्लाजा को आखिरकर आज कब्जा मुक्त करा ही लिया गया. उक्त भूखंड पर राज्य के पूर्व कृषि मंत्री बन्ना गुप्ता ने न सिर्फ अपने अधीन कर रखा था, बल्कि अपने घर से होते हुए उक्त फूड प्लाजा में रास्ता भी खोल दिया था. इस संबंध में गतदिनों विधानसभा में विधायकों के सवाल पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने तीन दिन के भीतर इसे कब्जामुक्त कर रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत करने का आदेश जिला प्रशासन को दिया था. इस आलोक में गुरुवार को यह कार्रवाई की गई. गुरुवार को अपराह्न लगभग 4.15 बजे जुस्को, जमशेदपुर अक्षेस की टीम, कदमा पुलिस के जवान आदि वहां पहुंचे तथा सरकारी आदेश का हवाला देते हुए इसे अपने अधीन लेने की बात कही. वैसे इस मौके पर कांग्रेसी नेता बन्ना गुप्ता के कई समर्थक वहां मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी विरोध नहीं किया. जुस्को की टीम ने बन्ना गुप्ता की ओर से आनेवाली मार्ग को अवरुद्ध कर दिया. हालांकि को देखते हुए श्री गुप्ता की ओर से पहले से ही उक्त स्थान को टीना के सहारे घेर कर बंद कर दिया गया था. उससे सटाकर जुस्को ने भी अपनी ओर से कंटीला तार लगाकर मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया. इस मौके पर अंचलाधिकारी, कदमा सर्किल इंसपेक्टर ललित मोहन सिंह, थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा, जमशेदपुर अक्षेस के टैक्स दारोगा अयोध्या सिंह आदि मौजूद थे. फूड प्लाजा में बनाये गये स्टोर रुम को बन्ना गुप्ता अपने कार्यालय के रुप में उपयोग करते थे. उक्त रुम में महंगे टाइल्स आदि लगाये गये थे. साथ ही पार्क में महंगे घास उगाये गये थे.बताया जाता है कि पूर्व मंत्री शहर में रहने के दौरान उनकी यहां सुबह-शाम महफिल सजती थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि कदमा बाजार (रोड नंबर 8) की ओर से खुलनेवाला गेट से सिर्फ बन्ना गुप्ता के वाहन प्रवेश किया करता था. अन्य लोगों के लिये वहां अंकित गेट नंबर 1, 2 या 3 से होती थी. जब फूड प्लाजा को जुस्को अपने अधीन लेने की कार्रवाई कर रही थी, उस वक्त वहां पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के कई समर्थक मौजूद थे. इसमें से एक समर्थक मोबाइल के सहारे तो दूसरा एक समर्थक कैमरा के माध्यम से हर पल के कैद कर रहे थे. वहां प्रवेश करनेवाले रिपोर्टर, छायाकार, पुलिस तथा जुस्को के पदाधिकारियों की एक-एक कर तस्वीर उतारी गई. फूड प्लाजा के गेट (रोड नंबर 8) के समक्ष नये स्तर से हाई मास्ट लाईट लगाने का कार्य किया जा रहा था. मिली जानकारी के मुताबिक उक्त लाइट चौक (शहीद निर्मल महतो चौक) में लगा हुआ था, लेकिन किसी ने वहां से हटाकर उक्त लाइट को गेट के समक्ष लगा रहा था. यही नहीं, फूड प्लाजा के अंदर स्थित चार लाइट पोस्ट से हुकिंग के भी निशान दिखे.कार्रवाई की आशंका देखते हुए पार्क में लगे महंगे कई पौधों को उखाड़ लिया गया था. यह पौधे उक्त स्टोर रुम के आसपास लगाये गये थे. वैसे फूड प्लाजा के चारों ओर अशोक के पेड़ लगये गये थे. म्

