छातापुर(सुपौल )सोनू कुमार भगत |
पशुपालन कार्यालय प्रांगण में बुधवार को निजी वेक्सीनेटरो की बैठक शंकर पासवान की अध्यक्षता में हुई |जिसमे अपने कार्यो का वाजिब मेहनाता नहीं मिलने सहित बिभिन्न समस्याओ को उठाकर निजी वेक्सीनेटरो ने आपस में समस्या के समाधान हेतु विचार विमर्श किया गया |जिसके तहत सभी ने मिलकर एकजुट होने का निर्णय लिया | शंकर पासवान ने बताया की प्रखण्ड क्षेत्र में 52 वेक्सीनेटर 15 वर्षो कार्य कर रहे है |लेकिन महज मानदेय दो सौ पच्चास ही मिल रहा है |इसके बाद मिलने वाली बिभिन्न सुख सुविधाओ से वंचित है | कभी किसी प्रकार की सुविधाए नहीं मिलने के कारण वे लोगो में आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गयी है |जिसको लेकर वेक्सीनेटरो ने अपनी मांगो की पूर्ति हेतु सर्व सम्मति से संघ का गठन किया |जिसमे प्रखण्ड अध्यक्ष शंकर पासवान ,सचिव संजय पासवान ,कोषाध्यक्ष बिरेन्द्र कुमार चौधरी आदि को मनोनीत किया गया |नव निर्वाचित संघ के सदस्यों ने बताया की अब उनलोगों में संघ के बदोलत मजबूती मिली है जल्द ही अपनी मांगो को लेकर आवाज बुलंद करेंगे |इस मौके पर श्रवण कुमार रॉय ,उमेश कुमार राय ,रौशन कुमार पासवान ,दुर्गानंद राय ,रुपेश कुमार राय ,राम नारायण साह ,राजेश कुमार ,मो हासिम ,मो कलाम ,जितेन्द्र सरदार प्रदीप कुमार ,दिलीप कुमार कर्ण ,संतोष कुमार यादव ,कलानंद पासवान ,पंकज कुमार ,मनी पासवान ,मनोहर कुमार ,नरेश कुमार ,ललन कुमार पासवान ,कृष्ण कुमार आदि थे |
